अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया :- खेग्रामस
डीलरों से वार्ता कर मुफ्त अनाज का वितरण कराए – लक्ष्मी
आधार, ऑनलाइन की बाध्यता खत्म कर जांच,वेक्सीन में तेजी लाए: -बैद्यनाथ
गाँव देहात में उठी आवाज लापरवाही राज नही चलेगा ।
दरभंगा खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर अखिल भारतीय मांग दिवस कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले में प्रतिवाद किया। इस अवसर पर पण्डासराय स्थित शहीद डॉ निर्मल पार्क में प्रतिवाद करते हुए नेताओं ने कहा कि आज कोविड19 वैश्विक महामारी दूसरे लहर से लोगो की जाने जा रही है लेकिन लोगो को वेक्सीन व जांच इलाज की समुचित व्यवस्था का अभाव है। आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की शर्त लाकर बरे पैमाने पर लोगो को बंचित करने की साजिश रची गई है इसपर रोक लगा कर गाँव में मेडिकल डॉक्टरों की टीम भेजकर बरे स्तर पर जांच वेक्सीन व इलाज की मांग किया गया है साथ ही लापरवाही बरतने वाले केंद्र व राज्य सरकार से मांग कर कोरोना से हुई मृत्यु के बच्चा का परवरिश का जिम्मा उठाए।कार्यक्रम में भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ,खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ,शिवन यादव ,अवधेश सिंह,गंगा मंडल शामिल हुए । भगतसिंह नगर पण्डासराय में प्रतिवाद में गरीब शामिल होकर आवाज बुलंद किया गया और इस मौके पर नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि कोरोना से हुई मृतक के आश्रित को 10 लाख का मुआवजा देने और आशा ,ममता सहित कोरोना से बचाव के जंग में लगे वर्करों को 10 लाख का स्वस्थ्य बीमा की व्यवस्था करें । इस मौके पर कामेश्वर पासवान ,साधना शर्मा ,शिला देवी ,उमेश शाह ,आदि लोग शामिल होकर आवाज बुलंद किया ।इंसाफ मंच ,भाकपा माले ने भी मांग दिवस मनाया गया है यह प्रतिवाद जिले सभी प्रखंडों के गांवों में भी किया गया है ।