Breaking News

दरभंगा कोविड हेल्प सेंटर टीम के द्वारा जिला में लगातार जागरूकता अभियान जारी।

 

कोविड हेल्प सेंटर का अभियान जारी।

रामपट्टी गांव में मास्क व साबुन का किया गया बटवारा।

नीतीश-मोदी की सरकार से अपील गांव में टीकाकरण व जांच का केंद्र लगाया जाए।

दरभंगा कोविड हेल्प सेंटर टीम के द्वारा जिला में लगातार जागरूकता अभियान जारी है। आज कोविड हेल्प सेंटर टीम के द्वारा रामपट्टी मुशहरी में लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ साबुन मास्क का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कोविड हेल्प सेंटर टीम के द्वारा लगातार जिला में जागरूकता व सहायता अभियान जारी है। आज टीम के सदस्य अबधेश सिंह, शिवन यादव, गंगा मंडल के द्वारा भाकपा(माले) शाखा सचिव जगदीश राम के नेतृत्व में मास्क और साबुन बाटा गया। और लोगो से स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टिका लेने, गांव में सर्दी-खासी-जुखाम होने पर तुरंत जांच करवाने, साबुन से लगातार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
श्री यादव ने नीतीश – मोदी सरकार से आग्रह किया है कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण व जांच की सुविधा बहाल किया जाय। ताकि कोरोना का तीसरा चरण गांव में असरदार न हो पाए।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …