दरभंगा डीएम ने मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यह वैन जगह-जगह जाकर करेगा कोरोना जांच जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया। कि बाढ़ कार्य में भी लगे कर्मियों को टीका देने का काम तत्काल पूरा कर ले साथ ही साथ d.p.m. हेल्थ द्वारा बताया गया कि अभी दरभंगा में होम आइसोलेशन में कुल 962 मरीज रह रहे हैं इनमें से 675 का टैगिंग किया जा चुका है जबकि 287 का टैगिंग बाकी है सबसे अधिक बहादुरपुर एवं बेनीपुर का टैगिंग लंबित है
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal