दरभंगा

सी एम साइंस कॉलेज छात्रसंघ के द्वारा दूसरे दिन मिथिला पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कहा की मिथिला पेंटिंग से पूरे बिहार की पहचान आज देश दुनिया में हो रही है।मिथिला पेंटिंग के लिए यहां के लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है ताकि मिथिला पेंटिंग को अधिक से अधिक आगे बढ़ाया जा सकें । छात्रा अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर एक बेहतरीन प्रयास है इसके माध्यम से छात्राओं को मिथिला कला के बारे में अधिक से अधिक सीखने को मिलेगा ।अंकिता ने कहा कि मिथिला पेंटिंग बिहार की धरोहर है आज इसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है । मिथिला चित्रकला में लोक जनजीवन ,धार्मिक सांस्कृतिक चित्र विषयक की एक अलग पहचान है। इस कला में रेखात्मकता को विशेष महत्व दिया गया है। रूबी कुमारी ने कहा कि छात्रसंघ हमेशा से छात्र हितों में लगातार काम करते आ रहा है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे ।प्रशिक्षक डॉ जनक नंदनी झा ने कहा कि मेरा एक सपना है हर घर के दीवार पर मिथिला पेंटिंग की एक झलक दिखे। और इसी उद्देश्य से बच्चों के बीच मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण दे रही हूँ। कार्यक्रम में अरुण कुमार ,प्रिंस कुमार ,हर्ष कुमार ,सूरज कुमार पासवान ,दीक्षा सोनी ,सबा ,प्रेम कुमार ,अविनाश कुमार ,ज्ञान प्रकाश सहित करीब एक सौ पंद्रह छात्रों ने भाग लिया है ।
राहुल राज
परिषद सदस्य
सी एम् साइंस कॉलेज