सी एम कॉलेज के संस्कृत विभाग तथा अंबलिंकिंग प्रतिष्ठान,राजस्थान के द्वारा 25 मई को होगा अंतरराष्ट्रीय वेबीनार

सी एम कॉलेज के संस्कृत विभाग तथा अंबलिंकिंग प्रतिष्ठान,राजस्थान के द्वारा 25 मई को होगा अंतरराष्ट्रीय वेबीनार

“बौद्ध-शिक्षा और कोविड-19” विषयक वेबीनार में जापान,थाईलैंड,हांगकोंग व श्रीलंका आदि के विद्वान रखेंगे विचार

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद करेंगे उद्घाटन

सी एम कॉलेज,दरभंगा के संस्कृत विभाग तथा अंबलिंकिंग संस्था, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गौतम बुद्ध की जयंती(बुद्ध पूर्णिमा) की पूर्व संध्या पर आगामी 25 मई,2021 को “बौद्ध-शिक्षा और कोविड-19” विषयक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद करेंगे। वेबीनार में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व बुद्धिस्ट मिशन,जापान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भन्ते मेधान्कर रवि तथा मुख्य वक्ता के रूप में बुद्धिस्ट स्टडी सेंटर,हांगकांग विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा दीपेन बरुआ अपने विचार व्यक्त करेंगे।वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद तथा भरतपुर नगर निगम,राजस्थान के महापौर अभिजीत कुमार वेबीनार में जुड़ेंगे,जबकि अनुराधापुर विश्वविद्यालय,श्रीलंका की प्रसिद्ध चित्रकार एवं प्राध्यापिका चामिनी वीरसूरिया तथा महाचूलांगकरण विश्वविद्यालय,थाईलैंड से भिक्खू दीपरतन आदि सहित सैकड़ों शिक्षक,शोधार्थी एवं विद्यार्थी वेबीनार में भाग लेंगे।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने बताया कि विषय प्रवर्तन मिथिला शोध संस्थान,कबड़ाघाट,दरभंगा के पूर्व पांडुलिपि विभागाध्यक्ष डा मित्रनाथ झा,अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विकास सिंह करेंगे,जबकि धन्यवाद ज्ञापन सी एम कॉलेज के संस्कृत प्राध्यापक डा संजीत कुमार झा करेंगे।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …