आइसा का जिला व्यापी प्रतिवाद कल।
18 से 44 वर्ष के टीकाकरण में ऑनलाइन बाध्यता खत्म करे सरकार- आइसा

दरभंगा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन( आइसा) के जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने एक प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए कहा कि जिला में चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था, DMCH में बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को चालू करने, 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण में ऑनलाइन बाध्यता खत्म करने, पंचायतों में बन्द परे स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने, LNMU स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी डॉक्टर की बहाली करने सहित अन्य मांग को उठाया जाएगा। प्रतिवाद सभी लोग अपने घर पर कोविड 19 के नियम का पालन करते मनाएंगे।
प्रिंस राज ने आगे कहा कि आज पूरे बिहार में बड़े तबके में छात्र नौजवान टिका से वंचित है। लेकिन सरकार इस ओर अग्रसर नही है। सरकार को चाहिए कि 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण में ऑनलाइन की बाध्यता की खत्म करना चाहिए। कृपया न्यूज़ संकलन करने की कृपा करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal