Ajit kumar singh

दरभंगा news24live Ajitkumar singh बछवाडा़ (बेगूसराय):~ बिहार के सुदूर देहातों में शिक्षा व्यवस्था की सारी कलाई उस समय खुलकर सामने आयी जब बछवाडा़ के पुर्व विधायक अवधेश राय दादुपुर पंचायत के उच्च विद्यालय दादुपुर व मध्य विद्यालय समसीपुर में अचानक पहुंचकर वहां का जायजा लेने लगे।

पढाई नहीं होने के कारण , सुदूर देहातों के बच्चे स्कुल हीं नहीं जाते : अवधेश राय

Ajit kumar singh

बछवाडा़ (बेगूसराय):~ बिहार के सुदूर देहातों में शिक्षा व्यवस्था की सारी कलाई उस समय खुलकर सामने आयी जब बछवाडा़ के पुर्व विधायक अवधेश राय दादुपुर पंचायत के उच्च विद्यालय दादुपुर व मध्य विद्यालय समसीपुर में अचानक पहुंचकर वहां का जायजा लेने लगे। इस क्रम में पुर्व विधायक नें स्कुल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से लेकर कार्यरत रसोइए एवं शिक्षकों से भी गहन पूछताछ की। तत्पश्चात पुर्व विधायक श्री राय नें बताया कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक अच्छे दिन एवं गुड गवर्नेंस का ढिंढोरा पिट रहे हैं , गावों के स्कुलों पढाई नहीं होने के कारण बच्चे स्कुल हीं नहीं आ रहे हैं । कहीं शिक्षकों की घोर कमी है तो कहीं गुणवत्ता पुर्ण पढाई का आभाव है । मिडिल स्कुल एवं प्राईमरी स्कुलों के शिक्षक तो पठन-पाठन का कार्य छोड़ कर खिचड़ी बनवाने एवं उसके हिसाब-किताब में सारा समय नष्ट कर रहे हैं । बावज़ूद इसके नौनिहालों को नियमित रूप से मापदंड के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा , सीपीआई के अंचल मंत्री भुषण सिंह ,सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे ।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …