Breaking News

45 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों को उनके घर के समीप दिया जाएगा कोरोना का टीका विभाग की ओर से चलाई जाएगी टीका एक्सप्रेस गाड़ी

45 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों को उनके घर के समीप दिया जाएगा कोरोना का टीका
विभाग की ओर से चलाई जाएगी टीका एक्सप्रेस गाड़ी
आरबीएसके के वाहनों का किया जाएगा उपयोग

दरभंगा अब सुदूर गांवों में लोगों को उनके घर के समीप ही कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके तहत 45 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन दी जायेगी। इसे लेकर आरबीएसके टीम के सहयोग से टीका एक्सप्रेस वाहन चलाया जायेगा। विभाग ने लाभार्थियों की संख्या व सत्र स्थल को बढ़ाने को लेकर यह कदम उठाया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सके। चलंत टीकाकरण कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा संचालित किया जायेगा।. इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने डीएम व सीएस को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैँ। इसमें कहा गया है कि टीकाकरण के तहत 45 साल व उससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों की मांग को देखते हुए उनके गांव के समीप किसी विद्यालय, सामुदायिक भवन पंचायत सरकार भवन आदि में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जायेगा।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व जीविका के समन्वयन से होगा सत्र स्थल का चयन।
विभागीय निर्देश के अनुसार गांवों में टीकाकरण सत्र स्थलों का निर्णय प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व जीविका के आपसी समन्यव से किया जायेगा। वहीं संबंधित गांवों में टीकाकरण की ससमय सूचना वहां के एएनएन, आशा व संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को देने की बात कही गयी है। इसके मद्देनजर एक दिन पूर्व आशा कार्यकर्ता गांव में जाकर लाभार्थियों को इसकी सूचना व विस्तृत लाभदायी जानकारी दे सकें। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। टीका एक्सप्रेस एक गांव में टीकाकरण पूरा करने के बाद दूसरे गांव के लिये प्रस्थान करेगी।
प्रतिदिन दो सौ लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य
टीका एक्सप्रेस के द्वारा प्रतिदिन दो सौ लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया है।. वहीं निर्धारित सत्रों की कोविन पोर्टल पर मैंपिंग को लेकर आवश्यक सूचना देने के लिये प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को अधिकृत किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक इससे संबंधित जरूरी सूचना जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।. टीकाकरण का काम सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा।. टीकाकरण कार्य का संचालन आरबीएसके की एएनएम द्वारा किया जायेगा। वहीं फार्माशिस्ट ऑन स्पॉट कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण करेंगे। उसके बाद टीकाकरण किया जाएगा। वहीं चलंत टीकाकरण दल के सभी सदस्यों को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे।. इसके तहत सदस्यों को टीकाकरण, कोल्ड चेन प्रबंधन, बायोवेस्ट प्रबंधन, एइएफआई प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी। वहीं कोविन पोर्टल से संबंधित तकनीकी जानकारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी के द्वारा दी जायेगी। विभाग ने टीकाकरण के बाद कचरो का प्रबंधन बायोवेस्ट प्रबंधन के तहत सुनिश्चित करने को कहा है। यह भी कहा है कि इस दौरान इंटरनेट की तकनीकी गड़बड़ी के कारण सभी लाभार्थियों की विवरणी यथा उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या, लिंग, जन्म तिथि को अलग से संधारित करने की व्यवस्था की जाये ताकि ससमय कोविन पोर्टल पर संबंधित जानकारी को उसी दिन संधारित किया जा सके।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …