बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 45 वर्ष से उपर के लोगों का शुरू हुआ टीकाकरण.
– 18-44 के लिए 13 सौ व 45 से ऊपर के लिए 4 सौ वायल वैक्सीन है उपलब्ध.
– करोना के ग्राफ में कमी, रविवार को 4 हजार से अधिक जांच में महझ 22 पाजिटिव.
– अब तक 3.78 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
मधुबनी कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए जिले में जोर-शोर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक जिले में 3.84 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जून -जुलाई महीने में बरसात शुरू हो जाती है जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में उन जगहों पर कोरोना टीकाकरण अभियान मुश्किल हो सकता है । विभाग द्वारा सोमवार से बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों में चिह्नित जगहों पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। ताकि इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।जिससे आने वाले समय में इन क्षेत्रों में टीकाकरण करने में परेशानी ना हो। सोमवार को युवाओं के टीकाकरण के लिए 1300 वायल तथा 45 वर्ष से ऊपर के लिए 400 वायल से टीकाकरण किया गया। वहीं जिले में सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। बीते रविवार को 4000 से अधिक लोगों की जांच की गयी जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 22 रही।
1 अप्रैल से अब तक 1.22 लाख लोगों का लिया गया सैंपल:
जिले में 1 अप्रैल से 22 मई तक 1,22,129 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की गयी। जिसमें एंटीजन किट से 86,659, संक्रमित की संख्या 7.85%,ट्रूनेट से 3297 लोगों की जांच की गयी है जिसमें संक्रमित की संख्या 18%, आरटीपीसीआर से 32,173 लोगों की जांच की गयी जिसमें संक्रमित की संख्या 6% रही।
प्रखंड वार जांच के आंकड़े:
1 अप्रैल से 22 मई तक जिले में चलाए गए कोरोना संक्रमण जांच अभियान मे रहिका प्रखंड में 13.4%, फुलपरास प्रखंड में 4.6%, कलुआही प्रखंड में 5.0%, बेनीपट्टी प्रखंड में 5.6%, झंझारपुर प्रखंड में 4.7%, मधेपुर प्रखंड में 3.7%, राजनगर प्रखंड में 5.6%, कलुआही प्रखंड में 3.2%, लखनौर प्रखंड में 5.7%, विश्व प्रखंड में 3.8%, हरलाखी प्रखंड में 4.8%, घोघरडीहा में 4.5%, कलुआही प्रखंड में 2.9%, लौकहा /खुटौना में 4.6%, बाबूबरही प्रखंड में 4.5%, लदनिया में 2.7%, पंडौल में 5.3%, अंधराठाढ़ी में 5.2%, मधवापुर में 4.0%, जयनगर में 3.4%, बासोपट्टी में 2. 8% लोगों की जांच की गयी।
जिले में 3.84 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया सोमवार को जिले में 22 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया। वहीं जिले में अब तक 3 लाख 84 हजार 337 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,227 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,288 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 10,392 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5,223 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,47,433 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,42,229 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 80,618 लोगों को प्रथम डोज,20,226 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है। वही 49,701 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
• – इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
• – मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
• – शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करें।
• – साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
• – भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
• – बाहरी और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
• – गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।