Breaking News

कोरोना काल में जरूरतमंदों तक भोजन की सुविधा उपलब्ध करा रहा इस्कॉन रोजाना डीएमसीएच परिसर, शुभंकरपुर मंदिर परिसर व आसपास के लोगों को दी जा रही सुविधा

कोरोना काल में जरूरतमंदों तक भोजन की सुविधा उपलब्ध करा रहा इस्कॉन

रोजाना डीएमसीएच परिसर, शुभंकरपुर मंदिर परिसर व आसपास के लोगों को दी जा रही सुविधा
रोजाना करीब 150 लोगों तक पहुंचा रहे प्रसाद
संस्था के प्रबंधक ने कहा- रोजाना पांच सौ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना

दरभंगा वैश्विक महामारी जैसी विपरीत परिस्थिति में असहाय और जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध करना पुनित कार्य माना गया है। ऐसे वक्त में इस्कॉन दरभंगा लोगों की मदद को आगे आया है। लिहाजा संस्था की ओर से 17 मई से जरूरतमंद लोगों तक भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर के दो किलोमीटर के क्षेत्र और डीएमसीएच में दिया जा रहा है। वहीं जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क कर भोजन (प्रसाद) ग्रहण कर सकते हैं। फिलहाल संस्था की ओर से 150 लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है और आने वाले दिनों में 500 लोगों तक प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
भोजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ
संस्था के प्रबंधक दीन आश्रय गौर दास ने कहा उत्तर बिहार में पटना और गया के बाद दरभंगा में संस्था के द्वारा कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। खासकर कोरोना से पीड़ित को समय पर भोजन उपलब्ध कराना संस्था का उद्देश्य है। ताकि वे अपनी दवा समय पर ले सकें। साथ ही वैसे लोग जो इस महामारी के दौरान भोजन बनाने में असर्मथ हों वो संस्था को फोन कर सुबह-शाम भोजन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा भोजन से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ( इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने में मदद मिलती है।
जरूरतमंद भोजन की फ्री होम डिलेवरी
प्रबंधक ने कहा संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये भोजन में काली मिर्च, दालचीनी, नींबू, आदि का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कोई भी जरूरतमंद भोजन की फ्री होम डिलेवरी के लिये सुबह में संस्था के मोबाइल नंबर 8707044357 पर संपर्क कर सकते हैं। उनको हमारे सदस्य के द्वारा भोजन घर तक पहुंचा दिया जाता है। फिलहाल यह सेवा मंदिर के दो किलोमीटर के आसपास के लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिदिन प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया जाता है।
फ़ूड फोर लाइफ से मिली प्रेरणा
संस्था के प्रबंधक ने बताया सभी इस्कॉन सेंटर के आसपास रोजाना जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की परंपरा है। पूरे देश में असहाय एवं निर्धन लोगों को संस्था की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी से प्रेरणा लेकर दरभंगा में भी यह पुनित कार्य शुरू किया गया है। बताया कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में कई तरह की समस्याएं सामने आई हैं। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत भोजन की है। इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं। लिहाजा संस्था ने उन लोगों तक मदद पहुंचाने को लेकर यह सार्थक प्रयास प्रारंभ किया है। फिलहाल कम लोगों तक ही प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। आगे अधिक से अधिक लोगों को भोजन पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि सभी के योगदान से जिला के असहाय एवं गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का यह निरंतर कार्य जारी रह सके।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …