दरभंगा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर लिए गए संकल्प के तहत कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया
। स्वच्छता अभियान चला रहे स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रहमतुल्ला ने कहा स्वच्छता से आत्मविश्वास बढ़ता है ।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रत्येक महीना तीन बार महाविद्यालय और गोद लिए हुए इलाकों में स्वच्छता अभियानचलाने के संकल्प को स्वागत करते हैं। यह बहुत बड़ाही सराहनीय कदम है। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। डॉ सिंह ने अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए कुंवर सिंह महाविद्यालय परिवार जन जागरण अभियान चलाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति के सदस्य डॉक्टर बिंदु चौहान ने कहा स्वच्छता अभियान एक क्रांतिकारी कदम है। इस अभियान काउद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्य में कुछ घंटे निकाल कर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है ।इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले और बाद की तस्वीर एवं वीडियो साझा कर अभियान को जन जन तक चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में ग्रुप लीडर शुभम कुमार झा, स्वयंसेवक आशीष कुमार अमृता कुमारी संस्कृति साक्षी कुमारी अमन कुमार सिंह गोपाल कुमार मिश्रा गोविंद कुमार सुमन कुमार सचिन कुमार सोनू कुमार संजीव कुमार राहुल कुमार अमित झा संतोष कुमार सहित सैकड़ों स्वयं सेवकों ने स्वच्छताअभियान को सफल बनाया।