सीएम साइंस कॉलेज के छात्र सेना कि कॉलेज उपाध्यक्ष अनुज कुमार के अगुवाई में प्रभारी प्रधानाचार्य से मुलाकात कर जल्द से जल्द सभी खेल में भाग लेने की अनुमति देने के संबंध में प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा।
वहीं पर मौजूद छात्र नेता अरुण कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सीएम साइंस कॉलेज में इंटरमीडिएट और डिग्री में स्पोर्ट्स कोटा से नामांकन लगभग 20 छात्र-छात्राओं का एडमिशन होता है उसके बावजूद भी सीएम साइंस कॉलेज के अधिकांश खेल में प्रतिभागी के रूप में अपनी प्रतिभा को सभी के समक्ष लाने में अवरोध बनने का कार्य सीएम साइंस के कीड़ा विभाग के द्वारा होता है।
छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा की कीड़ा विभाग के द्वारा यह बताया गया कि खेल मे भाग लेने के लिए कॉलेज के पास फंड की कमी है जो एक आम छात्र छात्राओं को खेल के प्रति भटकाव और रूचि कम करने में लगे हुए हैं। रूबी कुमारी ने कहा की 28 अक्टूबर को क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक सीएम साइंस कॉलेज का टीम गठित तक नहीं हुआ है । सूरज कुमार पासवान अमन त्यागी प्रशांत कुमार राय ज्योति श्री स्नेह लता एवं दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।
Check Also
चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन
🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन दरभंगा चार दिवसीय …