दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर और ललित नारायण मिथिला वि वि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को ज़ी इंटिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट का वि वि के जुबली हॉल में उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि क्रिएटिव आर्ट की तरफ कैरियर से मिथिला के छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण का अवसर मिलेगा। इसमें जिस तरह की भी आवश्यकता होगी उसे वे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल विकास के प्रयास को इससे बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनिमेशन और क्रिएटिव आर्ट के कोर्स का यह पहला केंद्र है जो उनके संसदीय क्षेत्र दरभंगा में है। इससे वे गौरव का अनुभव करते हैं।
वहीं ललित नारायण मिथिला वि वि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने ज़िका दरभंगा के निदेशक आलोक पुंज की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कोर्सेज से रोजगार के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नया अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने वि वि परिसर में इस संस्थान की लॉन्चिंग पर एनिमेशन को लेकर आयोजित सेमिनार में कहा कि चुकी इसकी शुरुआत वि वि परिसर में हो रही है इसलिए इसका भविष्य उज्ज्वल है। इसका भरपूर लाभ यहां के छात्रों को मिलेगा। कुलपति ने पीएम के स्किल इंडिया का जिक्र करते हुए जिका को वि वि के साथ मिलकर कोर्सेज शुरू करने का अवसर तलाशने का ज़ोर दिया।
वहीं कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ीका के नेशनल अकेडमिक हेड काशीनाथ पात्रो ने कहा यह बिहार का पहला सेंटर है। इसके माध्यम से हम विश्व स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके लिए अब बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। रीजनल मार्केटिंग मैनेजर कौशिक गुप्ता ने कहा कि एनिमेशन के में रोज़गार के बेहतरीन अवसर हैं। यहां से पास होने वाले छात्रों को ज़ी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में सीधे प्लेसमेंट मिलता है।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से ‘कैरियर इन एनिमेशन एंड वीएफएक्स’ विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित छात्रों को संस्थान के आनंद कुमार ने एनिमेशन की बारीकियां बताई।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक आलोक पुंज ने किया। इस अवसर पर एम आर एम कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. मंजुला सिन्हा, वि वि के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति झा, अंग्रेजी विभागाधयक्ष, वि वि अभियंता सोहन चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद प्रदीप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग,पत्रकार और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और महिलाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal