Breaking News
Ajit kymar singh रिपोर्ट

मधुबनी :-खजौली थाना क्षेत्र के चन्द्रडीह पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य सुबोध कुमार श्रीवास्तव को मारी गोली. — हालत गंभीर. प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के संयोजक है. –दाहिने बांह में फंसी गोली, डीएमसीएच रेफर.

मधुबनी :-खजौली थाना क्षेत्र के चन्द्रडीह पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य सुबोध कुमार श्रीवास्तव को मारी गोली.
— हालत गंभीर.
प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के संयोजक है.
–दाहिने बांह में फंसी गोली, डीएमसीएच रेफर.

Ajit kymar singh रिपोर्ट

–पुलिस को दिये फर्द बयान में चार को किया नामजद.
राम कुमार सिंह खजौली : थाना क्षेत्र के महाराजपुर धत्ता टोल ग्राम निवासी व चन्द्राडीह पंचायत के वार्ड पांच के वार्ड सदस्य सह प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के संयोजक सुबोध कुमार श्रीवास्तव उर्फ पुट्टू को शनिवार की शाम गोली मार दी गई।वे समाजसेवी व आरटीआई एक्टिविस्ट है लोगों के गलत अरमानो पर सुचना अधिकार से जाबाब मांग कर पानी फेर देते थे पुर्व मे इन्हें धमकी दिया गया था कि जान से मार कर फेंक देंगे उसी को आज अंजाम दिया गया है गोली लगने के बाद आवाज देने व गोली के आवाज पर आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ज्योतेन्द्र नरायण ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सुबोध के दाहिने बांह में गोली लगी है। गोली बांह की हड्डी में फंसी है। फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इधर सूचना पाकर स्थानीय थाना के एएसआई कृष्ण मुरारी सिंह भी पीएचसी पहुंच जख्मी का बयान दर्ज की। पुलिस के अनुसार वार्ड सदस्य सुबोध अपने गांव महाराजपुर चौक से बाइक से अपनी घर जा रहे थे जहां रास्ते में महराजपुर गांव के ही एक सुनसान आम बगीचा के नजदीक पूर्व से घात लगाए लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया किंतु वे नहीं रुके तो उनपर गोली चला दी। गोली उनके दाहिने बांह में लगी। पुलिस के अनुसार सुबोध ने अपने फर्द बयान में पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल, ग्रामीण संजय सिंह उर्फ छोटू, सूर्यकान्त कुंवर एवं रमण जी कुंवर सहित अन्य चार-पांच लोगों पर पूर्व की दुशमनी को लेकर घात लगाकर हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि थानाध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल ने बताया कि मामला गंभीर है। पुलिस हर एक विन्दु की गहन तफ्तीश कर रही है।विधि सम्मत कार्रवाई किया जाएगा.

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …