
संपर्क अभियान का हुआ शंखनाद शंखध्वनि एवं बेदध्वनि से गूंज उठा मनोकामना मंदिर से श्यामा मंदिर परिसर तक ।। आज दरभंगा शिक्षक निर्बाचन के उम्मीदवार प्रो.जयशंकर झा नें मनोकामना मंदिर और श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना करतें हुए आशीर्वाद लेकर चारों ज़िलों के लिए शिक्षक संपर्क का विधिवत शुभारंभ किया

।। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में श्यामा मंदिर परिसर में संकेतात्मक चारों जिला हेतु चारों दिशा में चार पेड़ का बृक्षारोपण भी किया गया ।। पत्रकारों से बात करतें हुए शिक्षक निर्बाचन के उम्मीदवार प्रो. जयशंकर झा नें कहा कि आज विद्यालयों के नियोजित शिक्षक एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक खुद को ठगा महसूस कर रहें हैं ।। जिनके कंधे पर इनके जायज मांगों को उठाने की जिम्मेदारी थी उनकी चुप्पी नें मुझे इन शिक्षकों के दुःख दर्द में खड़ा होनें हेतु बाध्य किया हैं ।।आगे प्रो.झा नें शिक्षा जगत हेतु अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि संस्कृत, मदरसा के शिक्षकों के दोयम दर्जे को दूर करनें का बीड़ा उठानें का संकल्प लिया

।। साथ ही प्राथमिक,मध्य,उच्च विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के शोषित शिक्षकों के लिए जान लड़ा देंगें और उनकी आवाज को सड़क से सदन तक अंजाम तक पहुंचायेंगे ।। इस अवसर पर प्रो. झा को शुभकामना देनें पहुचें स्नातकोत्तर वाणिज्य के पूर्ब विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो.बी.बी.एल दास नें कहा कि प्रो. झा नें सर्वत्र शिक्षकों का मान बढ़ाया और आगे सदन में भी शिक्षकों की गरिमा को बढ़ातें रहेंगें ।। मारवाड़ी महाबिद्यालय समाजशास्त्र बिभाग के बरीय प्राध्यापक प्रो.अलख निरंजन सिंह नें कहा कि अन्याय के विरुद्ध सतत संघर्ष करनें वालें प्रो. झा ही समस्त शिक्षकों के समस्यायों के समाधान हेतु सक्षम उम्मीदवार सिद्ध होंगें ।। स्नातकोत्तर संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानंद झा नें कहा कि प्रो. झा मेरे आदर्श शिक्षक रहें हैं और यह जीवन पर्यंत संस्कृत के प्रचार-प्रसार के साथ -साथ मानवतावादी कार्यों में मेरे प्रेरक रहें हैं ।। बेनीपुर हाईस्कूल के शिक्षक एवं श्यामा मंदिर के न्यासी डॉ. राजेश्वर पासवान नें कहा कि प्रो. झा का दृष्टिकोण सदैव मानबीय रहा हैं इसलिए वें हम सभी नियोजित शिक्षकों को बिश्वास हैं कि हमें न्याय दिलानें में वें कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे ।। राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के दिव्यांग प्रधानाचार्य राकेश किरण नें प्रो. झा की उम्मीदवारी से दिव्यांगों में उत्साह का उत्साह का संचार हों गया हैं ।। मौके पर प्रो. विनय कुमार झा,प्रो. सत्यवान,प्रो. के.के.चौधरी,प्रो.पुष्कर भारती,प्रो. सोमेश्वर नाथ झा दधीचि ,डॉ आर. बी.खेतान डॉ.अभिषेक सिंह,डॉ.रामनारायण मिश्रा,
,शिबकिशोर रॉय,सुनील शर्मा,विद्यानन्द मिश्रा,दिव्यांग साइकलर जलालुद्दीन अंसारी, राधारमण झा,उज्ज्वल कुमार के अलावा अन्य प्रबुद्ध समाजसेवी मौजूद रहें ।। मौके पर समस्तीपुर,बेगूसराय,मधुबनी से पहुंचे शिक्षकों में उमेश साफी,बिपुल कुमार,श्रीमती रेखा कुमारी,उमा जी थें ।। शंखध्वनि बिपिन मिश्रा जी नें किया जबकि मंत्रोच्चार प्रो.रामकुमार झा,डॉ. रिपुसूदन झा,सत्तन झा नें किया ।।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal