मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत विद्यार्थी परिषद ने सैकड़ों वृक्ष लगाया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।जिला संयोजक उत्सव पराशर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी अभियान मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सीएम साइंस कॉलेज के आइंस्टीन छात्रावास में किया गया। कोरोना वायरस जैसी महामारी में पर्यावरण की उपयोगिता और भी अधिक बढ़ गई है,ऐसे में ऑक्सीजन का सबसे महत्वपूर्ण जरिया पेड़ लगाना हैं। ये ना सिर्फ हमें फल, फूल और छाया देते हैं बल्कि जीवनोपयोगी ऑक्सीजन भी देते हैं। कोविड महामारी ने जहां एक ओर दुनिया भर में कई विकट चुनौतियां पैदा की हैं। हम सभी आम जनों का कर्तव्य बनता है कि हम सभी पर्यावरण के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए अपने आसपास पेड़ अवश्य लगाएं।
मौके पर मौजूद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुपम आनंद ने कहा की पेड़ों के कटने से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इसकी वजह से जैव विविधता की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है दुर्लभ जीव जंतु विलुप्त सी के कगार पर पहुंच चुके हैं लिहाजा पर्यावरण को सहेजने के लिए वृक्षों को बचाना होगा। वहीं वागीश कुमार झा ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुये कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ है।, वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना इसका प्रयोजन करना है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना। मानव के जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है!
वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्रावास प्रीफेक्ट नवनीत कुमार, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार ,अमित कुमार, आनंद मोहन पूर्वे ,रमाकांत पूर्वे एवं अन्य छात्रावास के कार्य छात्र उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal