Breaking News

दरभंगा सी एम कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी युद्धस्तर पर

सी एम कॉलेज,दरभंगा के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी युद्धस्तर पर

प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता एवं तकनीकी समिति की महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में समारोह के संयोजक प्रो इंदिरा झा तथा आयोजन सचिव डा आर एन चौरसिया भी हुए उपस्थित

प्रतियोगिता समिति के संयोजक डा रीता दुबे तथा तकनीकी समिति के संयोजक प्रो अमृत झा सहित सभी सदस्य उपस्थित

26 से 29 जुलाई के बीच आयोजित होंगी छात्र-छात्राओं के लिये 8 प्रतियोगिताएं
सी एम कॉलेज,दरभंगा के स्थापना दिवस समारोह-2021 की युद्धस्तर पर तैयारी के क्रम में आज प्रतियोगिता समिति तथा तकनीकी समिति की अलग-अलग बैठकें प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समारोह के संयोजक प्रो इंदिरा झा तथा आयोजन सचिव डा आर एन चौरसिया सहित प्रतियोगिता समिति के संयोजक डा रीता दुबे तथा तकनीकी समिति के संयोजक प्रो अमृत कुमार झा, प्रो रितिका मौर्या, प्रो विकास कुमार, डा शशांक शुक्ला, डा तनिमा कुमारी, प्रो ललित शर्मा,विपिन कुमार सिंह,सरफराज अहमद, प्रफुल्ल कुमार तथा निधि कुमारी आदि उपस्थित हुए।
प्रधानाचार्य ने अपनी ओर से हर तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही आयोजन समिति के कार्यालय एवं बैठक हेतु एक कंप्यूटर आदि से युक्त सुशोभित कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा।
समारोह के संयोजक प्रो इंदिरा झा ने कहा कि महाविद्यालय के इतिहास का संकलन एवं संरक्षण किया जाएगा।सभी उपलब्धियों, विशेषताओं एवं सूचनाओं को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के लिए 8 महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन 26 से 29 जुलाई के बीच किया जाएगा।
समारोह के आयोजन सचिव डा आर एन चौरसिया ने बताया कि इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा,जिसमें महाविद्यालय के इतिहास, उपलब्धियों एवं सूचनाओं के प्रकाशन के साथ ही हाल के समय में महाविद्यालय के शैक्षणिक,सामाजिक गतिविधियों एवं समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले व्याख्यानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं 8 प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं की सूचनाओं का संक्षेप भी प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रतियोगिता उपसमिति के संयोजक डा रीता दुबे ने कहा कि सी एम कॉलेज की गौरवशाली परंपरा रही है।इसका योगदान सिर्फ शैक्षणिक ही नहीं,बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में भी काफी रहा है। समारोह के द्वारा छात्र इसकी साझी विरासत से रूबरू होंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए आठ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें वाद-विवाद, क्विज, निबंध,रंगोली,भाषण, फोटोग्राफी, पेंटिंग तथा स्वरचित काव्यपाठ शामिल हैं। इसके लिए छात्र 20 जुलाई तक छात्र अपने विभागाध्यक्ष को लिखित रूप में अपने नाम, वर्ग,सत्र, क्रमांक, व्हाट्सएप नंबर तथा अधिकतम 3 प्रतियोगिताओं के नाम उपलब्ध कराएंगे। प्रतियोगिता में सफल प्रथम 3 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृतिचिह्न से स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रो मंजू राय ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह मनाया जाना हम सबों के लिए उत्साहजनक है। सभी शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र-छात्राओं में इसे लेकर अत्यंत ही उत्साह और लगन देखा जा रहा है। इस पावन आयोजन में हम सभी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया के संचालन में आयोजित दोनों बैठकों में स्वागत संबोधन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो इंदिरा झा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह ने किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …