अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को धन्यवाद ज्ञापित किया

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव सह विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू की अध्यक्षता एवं वित्त समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर अतिथि शिक्षकों ने मिथिला की गौरवशाली परम्परा के अनुसार उन्हें पाग, चादर, माला एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि सभी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों के योगदान के उपरांत पठन-पाठन में व्यापक सुधार हुआ है एवं कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति में भी व्यापक वृद्धि हुई है। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए यह सुखद संदेश है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के कारण शिक्षण कार्य में सहुलियत होने के साथ-साथ परीक्षाओं के वीक्षण एवं उत्तर पुस्तकिओं के मूल्यांकन कार्य में भी काफी आसानी हो गई है।
इस अवसर पर कुलपति के साथ डाॅ बैद्यनाथ चौधरी को भी सम्मानित किया गया। कुलपति ने सभी शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास में भरपूर सहयोग करने का आह्वान किया। अवसर पर डॉ अरुण कुमार सिंह, डाॅ जोहा सिद्धिकी, डाॅ अजय कुमार ठाकुर एवं शैलेंद्र ठाकुर आदि ने कुलपति महोदय के मृदुल एवं मनोहर स्वभाव की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छूने में सफलता हासिल करेगा। शिष्टमंडल ने कुलपति को हर प्रकार की मदद एवं सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिधिमंडल मे डाॅ चन्दन कुमार झा, डाॅ अजय ठाकुर, डॉ सुदीलाल यादव, डाॅ सुधीर कुमार, डा. अमित, डॉ हरे कृष्ण यादव, डॉ सुनील कुमारआदि अतिथि शिक्षक शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal