प्रेस रिलीज
*WIT के स्वरूप को बदलने की कोशिश के खिलाफ एकजुट हुए विभिन्न छात्र संगठन के लोग।
WIT के स्वरूप को बदलना मिथिला के आवाम के खिलाफ:- WIT बचाओ संघर्ष मोर्चा
दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा से संबंध WIT के स्वरूप को बदलने की विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश के खिलाफ वाम जनवादी छात्र संगठन के नेताओ ने एक बैठक आयोजित कर विरोध दर्ज किया और इस संबंध में एक मांग पत्र कुलपति को सौंपा।
आवेदन में नेताओ ने कहा की हमलोगों को जानकारी प्राप्त हुई है की WIT के स्वरूप को बदलने की कोशिश विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।जो मिथिलांचल के आम आवाम के खिलाफ है।WIT महिला शिक्षा को समर्पित संस्था है जिसका उद्देश्य मिथिला के हर गांव से एक लड़की को इंजीनियर बनाना है।यह संस्थान पिछले 16 वर्षो से अपने स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने में लगा हुआ है।आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का विषय रहा है की WIT की स्थापना पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के मार्गदर्शन में हुई थी।देश को तेजस लड़ाकू विमान देने वाले पद्मश्री स्वर्गीय डॉ.मानस बिहारी वर्मा ने इस संस्थान को सींचा है। इससे सहज WIT की महात्वता का अंदाजा लगाया जा सकता है।हमे यह भी सूचना मिल रही है की WIT के संस्थापक कुलपति एवम मैनेजिंग काउंसिल के वर्तमान सदस्य प्रो.राजमणि प्रसाद सिन्हा ने भी मौजूदा प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है।
छात्र संगठन के नेताओ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया की WIT की स्वरूप एवम उद्देश्यों में बिना बदलाव किए हुए अभिलंब नए सत्र के नामांकन की प्रक्रिया सुरु की जाय।ऐसा नही होने पर हम सभी छात्र संगठन एवम स्थानीय आवाम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होने जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
बैठक की अध्यक्षता आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने किया।बैठक में जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा,जिला अध्यक्ष दीपक स्टार,विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुणाल पांडे,छात्र राजद के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत,आइसा जिला कार्यकारी सचिव मयंक कुमार यादव,संदीप कुमार,एआईएसएफ जिला सचिव शरद कुमार सिंह,छात्र राजद से कृष्ण यादव,रमेश रमन,सोनू रौशन,सुमित राज,जन अधिकार छात्र परिषद अमित कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।