दानापुर जंक्शन पर नौ बाल श्रमिक कराए गए मुक्त ,एक तस्कर गिरफ्तार
पटना बाल तस्करी कर ले जाए जा रहे 9 बच्चों को बचपन बचाओ आंदोलन ने दानापुर रेलवे स्टेशन से राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर दानापुर जंक्शन पर मुक्त करवाया ,सभी बच्चे का उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच में है बच्चों को ले जा रहे ट्रैफिकर के खिलाफ राजकीय रेल पुलिस थाना दानापुर में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है ताकि बाल तस्करी पर लगाम लग सके और बच्चों का जो अधिकार है रोटी खेल पढ़ाई प्यार वह मिले। मुक्त बच्चे कटिहार पूर्णिया और वैशाली जिला के हैं सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश से बाल गृह भेजा गया है। संगठन बच्चों के त्वरित पुनर्वास हेतु मुक्त बच्चों के जिला मैं प्रयास कर रही है ताकि बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
उक्त कार्रवाई के दौरान राजकीय रेल पुलिस दानापुर प्रभारी के साथ बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी जितेंद्र कुमार, स्वीटी कुमारी, धीरज कुमार मनीष कुमार ,सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।