सघन दस्त नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम का जिला स्तरीय उद्घाटन एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र बहादुरपुर में किया गया।
इस अवसर पर वहां उपस्थित लगभग 20 से 26 माताओं को ओआरएस का पैकेट एवं जिंक का टेबलेट प्रदान किया गया। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम 15 जुलाई से 29 जुलाई तक चलाई जाएगी इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर तैयारी कर ली गई है। इसके अंतर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु दर को शून्य स्तर प्राप्त करना है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को ओआरएस एवं जिंक टेबलेट की समुचित मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है।इसके प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर बैनर लग रहा है एवं प्रचार रथ के माध्यम से माइकिंग कराई जा रही है। सभी प्रखंड के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारियों को प्रखंड का बंटवारा कर दिया गया है। डीआईओ डॅा अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 05 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के घरों में ओआरएस के पैकेट का वितरण आशा एवं आंगनबाड़ी के द्वारा की जाएगी। परिवार के सदस्यों को ओआरएस बनाना एवं उसके होने वाले लाभ, साफ सफाई,हाथ धोने के तरीकों पर जोड़ देना है। जिंक का उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को आवश्यक रूप से कराया जाना है।दस्त बंद होने के उपरांत भी जिंक की खुराक 02 माह से 05 साल तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कुल 14 दिनों तक जारी रखना है। 02 माह से 06 मह तक के बच्चों को।आधी गोली एवं 07 माह से 05 साल तक एक गोली देना है।इसके देने से दस्त में कमी एवं अगले 02 से 03 महीने तक दस्त की संभावना कम हो जाती है। इसके मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक बनाना है, हाथों की साफ सफाई,शौचालय का प्रयोग, पानी पीने के संबंध में बताना है। इस कार्यक्रम में सीडीओ डॉ सुरेंद्र चौधरी,प्र.चि.पदा. डॉ तारीख मंजर,यूनिसेफ एसएमसी शशि कान्त सिंह, ओंकार चंद, चाई कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश, बीचीएम संजय कुमार, बीसीएम मनोज कुमार,अरुण झा,राजेश कुमार, एएनम एंव आशा आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal