दरभंगा यूनेस्को क्लब द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शिवा गार्डन , मब्बी शाहपुर रोड में किया गया। सर्वप्रथम सदस्यों एवं महिलाओं ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी में सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए शुभकामना दी एवं कहा कि~
*दीप जले उम्मीदों के,*
*रोशन हड़ काली रात हो ,*
*कष्ट मिटे आपके जीवन का,*
*हर खुशी आवाद हो,*
*दिल में दबी हर ख्वाहिश,*
*आपकी पूरी आज हो ,*
*सुख संपदा घर में आए ,*
*भगवान का ऐसा आशीर्वाद हो*।।
कार्यक्रम में क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल एवं मुंबई के गायक अमित झा द्वारा गाए मधुर गीतों ने समा बांधा वही श्रीजा अग्रवाल द्वारा नए अंदाज में हौजी गेम खेलवाया गया जिसका सभी सदस्यों ने खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में राघवेंद्र कुमार के द्वारा गेम के साथ साथ बच्ची के द्वारा नृत्य भी पेश किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रदीप झा ने किया अंत में फटाका छोड़कर दीपावली मनाइ गई एवं आगामी छठ महापर्व की शुभकामना दी गई ।कार्यक्रम में जुगल किशोर शराफ, रतन खेड़िया , डा•विनोद शाह ,संजय झुनझुनवाला ,आशुतोष भगत, अमरनाथ शाह ,रामबाबू शाह, प्रोफेसर रघुनाथ शर्मा ,सुधीर गुप्ता , प्रोफेसर हेमपति झा, सुनील सिंह, ललित नारायण मिश्रा आदि परिवार सहित सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया एवं शिरकत की।
दरभंगा news24live Ajit kumar singh