Breaking News
रिपोर्ट राजू सिंह

दरभंगा  राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत बड़ा मंच है-प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के छठे दिन

 

रिपोर्ट राजू सिंह

दरभंगा  राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत बड़ा मंच है-प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह
राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यालय में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह के नेतृत्व में पिछले दिनों के कार्यक्रमों के समीक्षात्मक एवं उपलब्धियों के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्यडॉक्टर रहमतुल्लाह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत बड़ा मंच है । इस शिविर के माध्यम से आप स्वयं सेवकों को जो उपलब्धियां हासिल हुई है, समाज में जाकर जन जागरण अभियान चलाएं। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवक प्रीति पीटर ने कहा आज जो कुछ भी हूं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम से सीखी हूं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में भाग लेने के कारण बिहार के बाहर शैक्षणिक यात्रा करने का मौका मिला।
राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा 6 दिनों के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों से स्वयंसेवकों में काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। स्वच्छता पोषाहार यातायात शराबबंदी दहेज प्रथा भ्रूण हत्या पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पर स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यक्रम अच्छे परिणाम सामने आया है रुदल गंज के महिलाओं के बीच साबुन से हाथ धोने महिलाओं एवं बच्चियों को सैनिटेशनका उपयोग करने छात्राओं ने विस्तार से बताने का काम किया।
ग्रुप लीडर शुभम कुमार झा ने 6 दिनों के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में भाग लेने से काफी जानकारी मिली हमारे साथ अन्य स्वयंसेवकों को जो लाभ मिला है काफी अनुकरणीय है
इस कार्यक्रम में संस्कृति ,साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी ,सुरभि कुमारी ,प्रतीक कुमार सुधीर कुमार कमल कुमार यादव ,ओम प्रकाश कुमार ,कुंदन, सुमन कुमार ,सुनील कुमार रंजन पल्लवी पटेल, अभिषेक कुमार सिंह ,पवन कुमार ,अमन कुमार सिंह ,मनीष शेखर सिंह ,नरेश कुमार ,पंकज कुमार, सुमन कुमार झा, नयन कुमार ,सौरभ कुमार झा, गोपाल कुमार, रितेश कुमार सिंह, रोशन कुमार राय, प्रिंस कुमार सिंह, सुनील कुमार रंजन ,ऋषभ राज आदि छात्र उपस्थित थे ग्रुप लीडर सुमन कुमार झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की अंतिम घोषणा की।

दरभंगा news24live Ajit kumar singh

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …