Breaking News
रिपोर्ट मीर शहनवाज

भाई दूज का पर्व भाई बहनों ने मनाया हर्षोल्लास के साथ दरभंगा ही नहीं पूरे देश मे इसको हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पुरे मिथिलांचल मे इसकी धूम देखने को मिली जहाँ भाई बहनों के बीच मे इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

भाई दूज का पर्व दरभंगा मे भाई बहनों ने मनाया हर्षोल्लास के साथ

दरभंगा से शहनवाज की। रिपोर्ट

दरभंगा ही नहीं पूरे देश मे इसको हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पुरे मिथिलांचल मे इसकी धूम देखने को मिली जहाँ भाई बहनों के बीच मे इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया

रिपोर्ट मीर शहनवाज

दरभंगा मे लोगों ने पूरे उल्लास के साथ मनाया एक खुशी देखने को मिली बहनों ने अपने अपने भाईयों के लिए लंबी उम्र की। कामना की। दरभंगा जिला मे हायाघाट प्रखण्ड क्षेत्र के रामभद्रपुर निवासी युवक सोनू झा ने बताया की भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना गया है इसे दीवाली के दो दिन बाद होता है और इस त्यौहार को विधि विधान से मनाते हैं इस पर्व को यम द्वितीया भी कहा जाता है प्रिया कुमारी , साक्षी , मुरारी कुमार , अनुराग कुमार , आशीष कुमार , आयुष कुमार , अनूप कुमार , आदि भाई बहनों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा की। भाई दूज के मौका पर भाईयों को अपने बहनों के घर भोजन भी करना चाहिए। ऋगवेद मे इसका वर्णन भी किया गया है अपने भाई यम को यमुना ने इस दिन खाने पर बुलाया था आज भी यह पर्व से भाई बहनो के सम्मान और प्यार को बढ़ावा मिलता है भाई बहनो के प्रति ‌विश्वास और प्रेम का पर्व है भाई दूज

दरभंगा news24live  Ajit kumar singh

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …