राज्य सरकार पंचायत चुनावों में युवाओं को दे आरक्षण : सरदार राजा सिंह
राजनीतिक दलों द्वारा होता है युवाओं का इस्तेमाल, नहीं मिलती उन्हें उचित भागीदारी : राजा सिंह

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जन अधिकार पार्टी सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ कटिहार जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष सरदार राजा सिंह ने बिहार में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए उनके लिए आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश और समाज का भविष्य उस देश के युवाओं पर निर्भर होता है। देश के विकास में युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जाए। जिस तरह सरकार ने पंचायत चुनाव में दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा व महिलाओं को आरक्षण दिया है, उसी तरह सरकार अब सभी जगह सिर्फ युवाओं को पंचायत चुनाव लड़ने का कानून बनाए। इसके लिए जन अधिकार पार्टी समस्त प्रदेश में आन्दोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश के तमाम दलों द्वारा युवा का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए होता है और बाद उनके साथ धोखा होता है। न तो उन्हें उचित राजनीतिक भागीदारी मिलती है और न ही उचित सम्मान मिलता हैं, वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाने का काम करती रही है। यही वजह है कि हमारे नेता श्री पप्पू यादव जी ने बीते बिहार विधानसभा चुनाव में परिणाम की चिंता न करते हुए 90 % युवाओं को टिकट दिया, जो आज तक किसी पार्टी ने इसकी हिम्मत तक नहीं दिखाई। विधानसभा में जन अधिकार पार्टी के सभी चेहरे एकदम नए और प्रतिभाशाली थे।
राजा सिंह ने कहा कि देश में लोग युवाओं की बात जरूर करते हैं। आज देश व प्रदेश में युवाओं की आबादी कुल आबादी की आधे से भी ज्यादा है। लेकिन जिन लोगों ने युवाओं का इस्तेमाल कर सत्ता सुख भोग रहे हैं, उन्होंने युवाओं को ही उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रखा है। ऐसे में न देश का उत्तरोत्तर विकास हो सकता है और न ही युवा राजनीति के मुख्य धारा से जुड़ पाते हैं। लेकिन हमारी पार्टी का मानना है कि युवा ही देश की तकदीर बदल सकते हैं, इसलिए हमारी पार्टी युवाओं को सकारात्मक बदलाव के लिए मौका देती है और जब युवाओं को जिम्मेदारी मिलती है तो खुद को साबित भी करते हैं।
राजा सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि जिस तरह से स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में सफलता हासिल की, ठीक उसी तरह उनके विचारों को अपनाकर युवाओं को भी सफलता हासिल करे और इसके लिए उन्हें आगे बढ़ाने व प्रोत्साहन की जरूरत है। अब युवाओं का इस्तेमाल बंद हो। उन्हें पंचायत चुनाव में भागीदारी मिले, ताकि वे देश की राजनीति के मुख्य धारा से जुड़ कर बेहतर बदलाव के भागीदार बन सकें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal