Breaking News
रिपोर्ट राजू सिंह दरभंगा

दरभंगा । कठहलबाड़ी स्थित राजीव सिंह के आवासीय कार्यालय पर पटेल सेवा संघ के युवा जिलाध्यक्ष शशिचन्द्र पटेल की अध्यक्षता एवं राजीव सिंह के संचालन में दरभंगा पटेल सेवा संघ के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती मनाई गई ।

दरभंगा । कठहलबाड़ी स्थित राजीव सिंह के आवासीय कार्यालय पर पटेल सेवा संघ के युवा जिलाध्यक्ष शशिचन्द्र पटेल की अध्यक्षता एवं राजीव सिंह के संचालन में दरभंगा पटेल सेवा संघ के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती मनाई गई । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। और उनके द्वारा किए गए देश हित में कार्य को याद करते हुए अपनी अपनी बातें रखी । पटेल सेवा संघ के युवा जिलाध्यक्ष एवं वार्ड 18 के पार्षद शशिचंद पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एक ऐसे कोहिनूर हीरा थे , जो देश को एक सूत्र में बांधने का उन्होंने काम किए । उनके द्वारा किए गए कार्य को हमारे देश की 132 करोड़ की जनता कभी भुला नहीं सकती है , क्योंकि उनकी ही सोच था की देश को एक सूत्र में बांधने का काम किए । जिससे हमारा देश आज एक,और खूबसूरत नजर आ रहा है। वह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की ही देन है। देश के तमाम राजा रजवाड़ों को भारत में विलय कराया और तब देश का एक खूबसूरत मानचित्र आज हम लोगों को देखने को मिल रहा है । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का ही देन है । राजीव सिंह ने कहा हम लोग बहुत ही उत्साह के साथ उनके जयंती मना रहे उनके विचार के मार्ग पर चलने का काम करे कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनके द्वारा किए गए कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा। नबाब अख्तर ने कहा की पटेल सेवा संघ की ओर से लौह पुरुष सरदर पटेल की जयंती समारोह उत्साह के साथ मना रही है । उनके द्वारा किया गया काम हमेशा देश की जनता याद रखेगी । देश को एक साथ बनाए रखने में उनका खास योगदान रहा है । इस अवसर पर
संजीत कुमार साह , सुमन झा , श्री नारायण राउत , नासिर हुसैन, उमा शंकर , रामाशीष मंडल दिनेश राय, संजीत कुमार , आदित्य कुमार, अमित कुमार विनय राय, दिलीप राय , दीपक सिंह, हीरा राय , अंजनी कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

दरभंगा news24live Ajit kumar singh…

रिपोर्ट राजू सिंह दरभंगा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …