Breaking News

दरभंगा ;- कोरोना काल में आंख की साफ- सफाई का रखें ध्यान, अविलंब डॉक्टर से लें परामर्श

कोरोनाकाल में आंख की साफ- सफाई का रखें ध्यान, अविलंब डॉक्टर से लें परामर्श
कोरोना से हो सकती हैं आंखों से जुड़ी समस्याएं- डॉ अनधीर झा

•किसी प्रकार की लापरवाही से हो सकता नुकसान

दरभंगा  देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। अभी भी रोजाना के नए मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जिला में बीते 11 घंटों में कोरोना का केवल एक नया केस मिला है। पूरे जिला में कोरोना के मात्र 21 मरीज़ उपचाराधीन हैं । फिलहाल जिला में कोविड से रिकवरी दर 96.45 फीसदी है। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक ज़िला में लाखों लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं, लेकिन चूंकि कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसी महीने कोरोना की तीसरी लहर आने की जो संभावना जताई है, उसे लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। इसलिए लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
आंखों के जरिए भी फैलता है वायरस:
डीएमसीएच के आंख विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ अनधीर झा ने बताया ‘वायरस मुख्य तौर पर तीन तरह से शरीर में प्रवेश करता है। मुंह से, नाक से और आंख से। अक्सर लोग आदतन आंख को छूते रहते हैं, तो उसमें आंसू आ जाते हैं और तभी व्यक्ति किसी अन्य चीज को छूता है, तो उस सरफेस (सतह) पर वायरस रह सकता है। अब अगर कोई व्यक्ति उस वायरस के संपर्क में आता है तो संक्रमित हो सकता है।’
संक्रमण होने पर आंखों में लक्षण दिखाई देते हैं:
डॉ. झा ने कहा ‘कोरोना वायरस में आंखों से जुड़ी समस्या में कंजक्टिवाइटिस रहा है या आंख लाल हो गई है, गड़ने लगती है। ज्यादातर जिन्हें कोरोना हुआ या होने वाला था, उनमें यही लक्षण देखे गए हैं। आंख इतनी गड़ती है, जैसे रेत भरी हो। कई लोगों में आंख में पानी आना, सफेद कीचड़ आना, अगर बैक्टीरियल हो जाता है तो आंख में से पीला कीचड़ आता है। जब तक कोरोना वायरस, बीमारी के रूप में रहता है, तब तक ये लक्षण बने रहते हैं और धीरे-धीरे ठीक होते हैं।’
अगर कंजक्टिवाइटिस है तो रखें सावधानी:
डॉ. झा कहते हैं, ‘अगर आंख में कंजक्टिवाइटिस किसी भी तरह से हुआ है, तो चश्मा लगाकर रखें। इससे यह जल्दी ठीक होगा और दूसरे लोगों तक भी नहीं पहुंचेगा। इसके साथ साफ-सफाई का ध्यान रखें, आंख को साफ पानी से धोते रहें। बार-बार हाथों से आंख को न छुएं, अगर चश्मा लगाते हैं तो इससे व्यक्ति का हाथ भी बार-बार आंख पर नहीं जाएगा।
कैसे जानें कि कोरोना से कंजक्टिवाइटिस हुआ है या सामान्य मौसम की वजह से:
डॉ. झा ने कहा ‘अगर कोरोना वायरस से कंजक्टिवाइटिस हुआ है, तो कोरोना के दूसरे लक्षण जैसे बुखार, खांसी, छींक, स्मेल न आना आदि भी आते हैं। अगर मरीज को ये लक्षण आते हैं, तो उसे कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। हालांकि कंजक्टिवाइटिस इस मौसम में होना आम बात है, इसलिए हाथों को धोते रहें और उन्हें साफ रखें।’
शरीर में इम्युनिटी बढ़ रही है, ऐसे पता करें:
डॉ. झा के अनुसार ‘एक सामान्य व्यक्ति, जो सन्तुलित खुराक (डाइट) लेता है, चलने-फिरने में थकान नहीं है, भरपूर नींद लेता है, कोई बुखार, एलर्जी नहीं है तो उसकी इम्युनिटी अच्छी मानी जाती है। लेकिन कई लोग जो कोमोरबिडिटी वाले होते हैं, उनके अंदर इम्युनिटी थोड़ी कम होती है। इसलिए कोरोना काल में उन्हें कोविड नियमों के पालन करना चाहिए।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …