Breaking News

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की सूची अब ऑनलाइन

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की सूची अब ऑनलाइन

•जिले में आयुष्मान योजना के लिए 5 अस्पताल सूचीबद्ध

•पात्र लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा

मधुबनी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की लिस्ट तथा अस्पतालों की लिस्ट देखने के लिए अब किसी सीएसपी (वसुधा केंद्र) या किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब भारत सरकार ने एक लिंक जारी किया है जिससे लाभार्थी घर बैठे मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। इस वजह से लोगों के समय की भी बचत होगी और कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। आयुष्मान भारत के डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध सरकार ने एक और पहल करते हुए लाभार्थियों की सूची अपने अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। इस सुविधा के हो जाने से राजस्व ग्राम वार सूची को डाउनलोड किया जा सकता है। और पात्र लाभार्थी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(वसुधा केंद्र) और पंचायत भवन में आरटीपीएस (लोक सेवा केंद्र) पर जाकर अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनवा सकते है। इसी कड़ी में एक और सुविधा उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत आयुष्मान मित्र के रूप में पंजीकृत हो कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में मदद किया जा सकता है। डीपीसी ने बताया अगर कोई व्यक्ति हॉस्पिटल लिस्ट देखना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है। लाभार्थी को योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इलाज सरकार द्वारा जारी की गयी हॉस्पिटल लिस्ट में करा सकते हैं जिन हॉस्पिटल का नाम सूची में शामिल होगा उसी हॉस्पिटल में आप अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते है ।

जारी किए गए लिंक:

•आयुष्मान मित्र पंजीकरण हेतु- https://pmjay.gov.in/ayushman-mitra

•पात्रता जांचने और लाभार्थी सूची डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट –
लाभार्थी सूची के लिए- https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in

•पात्रता जांचने हेतु-
https://mera.pmjay.gov.in
टॉल फ्री नंबर -14555.

•सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची हेतु-
https://hospitals.pmjay.gov.in/Search

पात्र लाभार्थियों का बनता है गोल्डन कार्ड:
केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी। इसमें सोशल इकनॉमिक कॉस्ट सेंसेज 2011 (सेक डेटा) के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिलाने के लिए पात्र माना गया था। बीओसीडब्ल्यू के पंजीकृत मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।इसी के तहत लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। कुमार प्रियरंजन ने बताया कि जिले भर में आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पताल सहित 5 प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं। इसमें लाभार्थी लाभ लेने व गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिलांतर्गत ,
•मधुबनी मेडिकल कॉलेज
•क्रिब्स हॉस्पिटल
•हरसन हॉस्पिटल
•मां उग्रतारा नेत्रालय
•आस्था सर्जिकल अस्पताल
सूचीबद्ध है एवं सभी सरकारी अस्पतालों में भी योजना का लाभ दिया जा रहा है साथ ही योग्य निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया भी को जा रही है।

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया ने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसे सफल बनाने में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …