स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की संख्या बढ़ाने को ले दिया निर्देश
-विभागीय निर्देश के बाद अतिरिक्त सत्र स्थलों पर संपूर्ण टीकाकरण को ले शुरू की गई पहल
-दूसरा डोज लेने के लिए जिला में सभी पीएचसी पर बनाया गया अलग काउंटर: डीआईओ
दरभंगा जिला में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। इसमें अब लोग बढ़-चढ़कर टीका ले रहे हैं, लेकिन प्रथम डोज़ लेने वालों की तुलना में दूसरी डोज़ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या बहुत कम है। लिहाजा संपूर्ण टीकाकरण को लेकर विभागीय प्रयास तेज कर दिया गया है| जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए. के. मिश्रा ने बताया बिहार में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को बढ़ाने के लिए हर जिले में अलग सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया है| कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक पहले डोज की तुलना में दूसरे डोज लेनेवालों की संख्या बहुत ही कम है| हर व्यक्ति को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए दोनों डोज का अनुपात सुनिश्चित कराने के लिए सभी पीएचसी में अलग काउंटर स्थापित कर यह पहल की गयी है| बताया सभी पीएचसी पर दूसरा डोज़ लेने के लिए अलग सत्र स्थल बनाया गया है| बावजूद प्रथम डोज़ लेने वालों की संख्या वहां जुट जाती है| लिहाजा दूसरा डोज़ लेने वाले लाभार्थी वैक्सीन नहीं ले पाते हैं| इस कारण इसकी संख्या काफी काम है| इसे बढ़ाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है|
अब तक ज़िला के 12. 86 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका
डीआईओ ने कहा अब तक ज़िला के 12. 86 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है। इसमें केवल 2. 6 लाख लोगोँ को ही दूसरा डोज़ मिला है। राज्य में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था| इसमें पहले चरण में 45-59 और 60 से अधिक उम्र वालों के साथ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका देने का अभियान शुरू हुआ था| 9 मई से 18 से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था बहाल की गयी है| कोविशील्ड के टीकाकरण में पहले और दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतराल निर्धारित किया गया जिसे बाद में बढ़ा कर 54 दिन और अंत में अब पहले और दूसरे डोज के बीच 84 दिन का अंतराल कर दिया गया|
दूसरे डोज लेने के लिए बना विशेष टीकाकरण केंद्र:
बहेड़ी एवं हायाघाट प्रखंड के कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए प्रथम डोज का टीका ले चुके लाभुकों के लिए दूसरे डोज के टीका के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी तथा हायाघाट प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया को विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इन प्रखंडों के प्रथम डोज का टीका ले चुके लाभुकों जिनका दूसरे डोज का टीका लगवाने का समय आ गया है। वे इन टीकाकरण केंद्रों पर जाकर दूसरे डोज का टीका लगवा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए सिंहवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9470003231, बहेड़ी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9470003238, हायघाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9304056178 व दूरभाष न0 06272-280030 पर संपर्क कर सकते हैं।
टीका लगवाने के बाद नहीं होती किसी तरह की परेशानी
डीआईओ ने कहा कुछ लोगों के मन में सवाल है कि टीका लेने के बाद बुखार क्यों आता है। इसमें कोई मिलावट तो नहीं है। टीके के बाद किसी-किसी को बुखार आना सामान्य सी बात है। जैसे किसी भी बच्चे को टीका लेने के बाद बुखार आता है। एक-दो बुखार की दवा से यह ठीक हो जाता है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं है। लोग भ्रांतियों से बचकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका जरूर लगवाएं।