Breaking News

सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई सर्टिफिकेट कोर्सों के समन्वयकों की बैठक।

सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई सर्टिफिकेट कोर्सों के समन्वयकों की बैठक

डा आशीष कुमार बरियार बनाए गए हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के कोर्स समन्वयक

बैठक में प्रधानाचार्य द्वारा कोर्स समन्वयकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

डा आर एन चौरसिया बनाए गए सभी छह सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर

कंप्यूटर साइंस, कर्मकांड एवं यौगिक साइंस के सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने पर हुआ विचार
सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित 6 सर्टिफिकेट कोर्सों के समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रधानाचार्य ने कोर्स समन्यकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही कंप्यूटर साइंस, यौगिक साइंस तथा कर्मकांड आदि के कई सर्टिफिकेट कोर्स भी विश्वविद्यालय के आदेश से शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे। बैठक में पत्रकारिता के समन्वयक डा आर एन चौरसिया, हॉस्पिटिलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के समन्वयक डा आशीष कुमार बरियार क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन के कोऑर्डिनेटर डा मनोज कुमार सिंह, फॉरेन ट्रेड के कोऑर्डिनेटर प्रो रितिका मौर्या, ई-कॉमर्स के कोऑर्डिनेटर प्रो ललित शर्मा, अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो इंदिरा झा, अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रो मंजू राय, एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव तथा प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि डा आशीष कुमार बरियार को कल ही हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट का कोर्स कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। डा बरियार ने बताया कि यह कोर्स बहुत अधिक रोजगारोन्मुख है, जिससे पूरा कर छात्र-छात्राएं समाजसेवा के साथ ही अधिक अर्थोपार्जन कर सकते हैं। इस क्षेत्र में रोजी-रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन के कोऑर्डिनेटर डा मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह कोर्स हर छात्र-छात्राओं को करना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी अंग्रेजी में सृजनशीलता एवं कल्पनाशीलता बढ़ती है तथा छात्रों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। वर्तमान समय में इस कोर्स को पूरा कर छात्र जीवन के हर क्षेत्र में अपने को बेहतर साबित कर सकते हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कोर्सों का समेकित रूप से एक प्रोस्पेक्टस तैयार कर नामांकन के समय छात्रों को उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उन्हें इन कोर्सों के बारे में सही एवं पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में प्रधानाचार्य ने सभी कोर्सों के संचालन में अहम योगदान को देखते हुए डा आर एन चौरसिया को सभी छह सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर बनाने की घोषणा की करते हुए पत्रकारिता कोर्स में निर्धारित तिथि से बहुत पहले ही मात्र 13 दिनों में ही चालू सत्र 2021-22 हेतु निर्धारित सभी 40 सीटों पर नामांकन पूर्ण कर लेने हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्रकारिता समन्वयक डा आर एन चौरसिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आम का पेड़ लगाया तथा उपस्थित सदस्यों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। सबों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। बैठक का संयोजन एवं सदस्यों का स्वागत डा आर एन चौरसिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह ने किया।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …