दरभंगा नगर निगम की बहुत बड़ी लापरवाही छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर के बदले और चूना के बदले राख बोरे में पैक करके हराई तालाब के पास नगर निगम के द्वारा गिराया गया।

जो की किसी काम का नहीं हैं इस पर 12 वार्ड के पार्षद उपेंद्र कुमार शर्मा ने अपने जितने भी वरीये अधिकारी है। उनको कंप्लेन किया तो उन्होंने जवाब दिया कि किसी भी वार्ड से ऐसा कंप्लेन नहीं आया है। आपके यहाँ कंपलेन क्यों हैं।
तो 12 वार्ड के पार्षद ने कहा कि अगर ऐसा है तो आप आकर एक बार निरीक्षण कर लीजिए और इसकी तहकीकात कीजिए यह जो ब्लीचिंग पाउडर या चुना आपने भेजा है यह राख के बराबर है किसी काम का नहीं है। इस महान छठ पर्व में इस तरह का घोटाला नगर निगम की लापरवाही को देखते हुए लग रहा है।
दरभंगा news24live Ajit kumar singh…
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal