Breaking News

शिक्षक दिवस के पुर्व बेला पर स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित हुआ शिक्षक दिवस समारोह।

 

शिक्षक दिवस के पुर्व बेला पर स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित हुआ शिक्षक दिवस समारोह।

गुरु वो है जो अनुकरणीय है – प्रो.जितेंद्र नारायण

छात्र-शिक्षक का संबंध अभिभावक से ज्यादा महत्वपूर्ण।

दरभंगा शिक्षक दिवस के पुर्व बेला पर स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर विभागाध्यक्ष प्रो.जितेंद्र नारायण सहित तमाम विभागीय प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई।तत्पश्चात छात्र – छात्राओं के द्वारा सभी प्रोफेसर को पाग,चादर और बुके दे कर सम्मानित किया गया और शिक्षकों के द्वारा केक काट कर समारोह मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन छात्र संदीप कुमार चौधरी ने किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो.जितेंद्र नारायण ने कहा की गुरु वह है जो अनुकरणीय है।शिक्षक के आचरण से विद्यार्थियों पर अधिक गहरा प्रभाव पड़ता है।भारत में प्रचानी समय से ही गुरु – शिष्य परंपरा बनी रही है जो आज तक स्थापित है जो शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र निर्माण करना संभव है।गुरुकुल का अपना विशिष्ठ महत्व रहा है।उन्होंने छात्र- छात्राओं को इस समारोह के आयोजन की लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

संबोधित करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.राजेंद्र साह ने कहा छात्र – छात्राओ के पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्य व मानवीय मूल पर जोड़ दिया जाय।
कार्यक्रम को सहायक प्रोफेसर डॉ.मुकुल बिहारी वर्मा ने कहा की लक्ष्य निर्धारण करने में छात्रों को हर संभव मदद करेंगे।
कार्यक्रम को सहायक प्रोफेसर आलोक रंजन तिवारी,नीतू कुमारी,शबनम कुमारी,ओम सिंह ने भी संबोधित करते हुए छात्रों के द्वारा इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया और छात्रों से अपील की की ओ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करे और जरूरत परने पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

छात्रों में से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी विजय शंकर चौधरी ने राधाकृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा की प्रत्येक चिंतक चाहे वह कितना प्रसिद्ध क्यों ना हो मेरे और आपके तरह के मनुष्य है।
कार्यक्रम को शोधार्थी आशुतोष पांडे,निराला कुमारी, मो.हेदायत्तुलाह, नाहिद प्रवीण,दीपक झा,दया शंकर मिश्रा,जितेंद्र कुमार ने संबोधित किया।
कार्यक्रम आयोजक मंडल के सदस्यों में सिद्धार्थ राज,सनी कुमार,केशव कुमार चौधरी,प्रदीप गुप्ता,तैयबा,मेघा कुमारी,विक्की कुमार,सुजीत,सतीश,नंद,नंदनी, चंदा, शशि,तुलसी,संजीत पंजियार, अंतिमा,निशा,काजल सहित सैकड़ों छात्र छात्रा कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रोफेसर का स्वागत किया।

संदीप कुमार चौधरी
स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रों की ओर से।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …