एक दिवसीय फुटबाॅल मैच का आयोजन दरभंगा मे हुआ।

क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत मे बहुआरा बुजुर्ग गाँव के पूर्वी छोङ पर आजाद चौक स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद स्टेडियम मे एक दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन मीर सोहैल की। अध्यक्षता मे हुआ संचालन खिलाड़ी मो० शहनवाज ने किया यह मैच एक फैंसी मैच के रुप मे खेला गया जिसमे एन एस सी न्यू स्पोर्ट क्लब बहुआरा और खान स्पोर्ट क्लब लहवार के खिलाड़ी हुए आमने सामने निर्धारित 70 मिनट के खेल मे दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और एक भी गोल नहीं देखने को मिला
खेल के अंत तक गोल नहीं होने के कारण यह मैच टाई हो गया दोनों टीम बराबर पर रही निर्णायक मंडली के सदस्य मो० शहनवाज , मो० सोहैल , उमेश पासवान आदि की। अगुवाई मे दोनों टीम के खिलाड़ियों की। सहमती से 17 नवम्बर को लहवार गाँव के खेल मैदान मे इस मैच को दुबारा खेलने का निर्णय लिया गया एन एस सी बहुआरा की। ओर से मो० अफजल , मो० नासीर , निरज पासवान , दिलशाद , आदि ने भाग लिया वहीं खान स्पोर्ट्स क्लब लहवार से सोमा खान ( कप्तान ) , अरमान खान , अफजल खान , मुन्ने रजा खान, छोटू खान, नाज खान आदि खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल की। शोभा बढ़ाई इस दौरान मो० निजाम , मो० नेहाल , मो० वसीम , तारा आदि लोग इस मैच का आनंद लेते हुए नजर आए
रेफरी सुनील की। अगुवाई मे दोनों टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया बताते चले की। पिछले कई महीनों के बाद यहाँ खिलाड़ियों का जमघट देखने को मिला खेल मैदान दुरुस्त नहीं होने के कारण कुछ दिनों से यहाँ खेल बंद था लेकिन फिर से यहाँ फुटबॉल का खेल शुरु हो गया है। खिलाड़ी खेल मैदान मे पसीना बहा रहे हैं अपने सपनों को उङान देने के लिए।
दरभंगा news24 live Ajit kumar singh …
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal