Breaking News

सी एम कॉलेज, दरभंगा परिसर में ‘टीम ग्रीन, द्वारा किया गया वृक्षारोपण दरभंगा से अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

सी एम कॉलेज, दरभंगा परिसर में ‘टीम ग्रीन, दरभंगा’ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

2019 में स्थापित टीम ग्रीन स्वच्छता व हरियाली हेतु दरभंगा में चलाती है जागरूकता अभियान

दरभंगा की कनिष्का जोशी, निगार हसन, रिचा श्रीवास्तव व आकृति चौधरी ने 2019 में स्थापित की टीम ग्रीन संस्था

दरभंगा की चार छात्राओं- कनिष्का जोशी, निगार हसन, ऋचा श्रीवास्तव तथा आकृति चौधरी द्वारा 7 सितंबर, 2019 को स्थापित टीम ग्रीन, दरभंगा संस्था शहर में स्वच्छता व हरियाली हेतु वृक्षारोपण, दीवाल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है। संस्था में अभी 40 से अधिक सदस्य हैं जो अपने निजी तथा दाताओं से प्राप्त राशि से स्वच्छता एवं हरियाली हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यों को संपादित कर रही है। टीम ग्रीन के द्वारा अपनी दूसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सी एम कॉलेज, दरभंगा परिसर में 7 सितंबर से वृक्षारोपण तथा उसके सुरक्षा हेतु घेराबंदी का कार्य कर रही है। इस कार्य में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वनाथ झा, वर्सर डा आर एन चौरसिया, ई-कॉमर्स के कोऑर्डिनेटर प्रो ललित शर्मा, हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के कोऑर्डिनेटर डा आशीष कुमार बरियार, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह तथा राम प्रकाश मंडल आदि सहयोग कर रहे हैं। साथ ही गौतम शर्मा, स्वयंसेवक- अमरजीत कुमार, रवि कुमार तथा प्रकाश झा आदि भी संस्था को सहयोग दे रहे हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था की ओर से कनिष्का जोशी, निगार हसन, ऋचा श्रीवास्तव, आकृति चौधरी, अमन जाजोदिया, कार्तिक मेलवानी, रवि महथा, श्रुति सुमन, अनम आरफा, अमीषा कंदोई, अब्दुल अजीज, कृष्णा वर्मा, नीलमणि कर्ण तथा मयंक सिन्हा आदि प्रशंसनीय योगदान कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि संस्था का कार्य
सराहनीय एवं अनुकरणीय है। कॉलेज परिवार संस्था के सदस्यों को भरपूर सहयोग प्रदान कर रहा है। संस्था के इन नई पीढियों की क्रियाशीलता से सर्वत्र स्वच्छता एवं शुद्ध पर्यावरण मिल सकता है।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण आज गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है। पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण सर्वोत्तम उपाय है,जबकि स्वच्छता सामूहिक अभियान है,जिसमें हर व्यक्ति को तन-मन से सहयोग करना चाहिए।
टीम ग्रीन, दरभंगा की संस्थापिकाओं में से कनिष्का जोशी ने बताया कि हम स्वच्छता एवं हरियाली के लिए संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, दीवाल-पेंटिंग, साक्षात्कार तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं। संस्था की प्रतिभा, निष्ठा एवं परिश्रम के लिए इसे 4 अप्रैल, 2021 को दधिचि देहदान समिति द्वारा प्रदत सम्मान पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा तथा दरभंगा नगर आयुक्त द्वारा स्मृतिचिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …