सी एम कॉलेज में हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट कोर्स के मार्फत युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट में नौकरी एवं स्वरोजगार का स्वर्णिम अवसर, युवा लाभ उठाएं- प्रो विश्वनाथ
सी एम कॉलेज में ‘हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई एवं रोजगार की संभावनाएं’ विषयक कार्यक्रम आयोजित
मिथिला सहित पूरे देश- विदेश में हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में सुनहरा एवं विस्तृत कैरियर उपलब्ध- विशाल गौरव
इस कोर्स के माध्यम से छात्र- छात्राओं के बहुआयामी व्यक्तित्व में लाया जाएगा निखार- डॉ आशीष
“
पहले आओ- पहले पाओ” सिद्धांत से 40 सीटों के लिए हो रहा है नामांकन- डा चौरसिया
सी एम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में “हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई एवं रोजगार की संभावनाएं” विषयक ऑनलाइन/ ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव, कोर्स समन्वयक डा आशीष कुमार बरियार तथा महाविद्यालय सर्टिफिकेट कोर्सेज के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया आदि ने महत्वपूर्ण विचार रखे।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि वर्तमान समय में इस कोर्स से शिक्षित- प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं की पूरे विश्व में अत्यधिक मांग बढ़ती जा रही है। हवाई अड्डा, तारामंडल तथा एम्स आदि प्रारंभ होने से दरभंगा पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभरता जा रहा है। इस कोर्स में नौकरी एवं रोजगार की स्वर्णिम संभावनाएं हैं। युवा इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से इस कोर्स में नामांकन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा सर्वाधिक योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। कोर्स संचालन के दौरान छात्रों को मनोवैज्ञानिक, शैक्षणिक विस्तार के साथ-साथ संस्कार, चरित्र- निर्माण, बॉडी लैंग्वेज तथा बोलचाल आदि का संवर्धन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने कहा कि मिथिला सहित पूरे देश-विदेश में हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में सुनहरा एवं विस्तृत केरियर उपलब्ध है। उन्होंने इस रोजगारपरक कोर्स को प्रारंभ करने हेतु महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि सामान्य पढ़ाई करने वाले 87% स्नातक नौकरी योग्य नहीं होते हैं,परंतु इस तरह के वोकेशनल कोर्स करने वाले सर्वाधिक संख्या में नौकरी व स्वरोजगार में जा रहे हैं। आज का समय उपभोक्तावादी है और लोग हर उपलब्धि में आनंदित होना चाहते हैं। इस कारण होटल एवं पर्यटन उद्योग तेजी से उभरता जा रहा है,जहां ऐसे कोर्स करने वालों की नौकरियों की व्यापक संभावनाएं हैं। ऐसी नौकरियों के लिए कम्युनिकेशन स्किल, भाषाओं की जानकारी तथा हर नई चीज से अपने-आपको अपडेट रखना आवश्यक है।
उक्त कोर्स के समन्वयक डा आशीष कुमार बरियार ने कहा कि इस इस कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बहुआयामी व्यक्तित्व में निखार लाया जाएगा। कैरियर की दृष्टि से यह सर्वाधिक सैलरी देने वाला लोकप्रिय क्षेत्र है। आज स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बहुत अधिक डिमांड है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले इस विशाल क्षेत्र में एयरलाइंस, रेलवे, जहाज के साथ ही होटल, मोटल, रेस्तरां, बार कैफेटेरिया, ट्रैवल व टूरिज्म आदि अनेक क्षेत्र शामिल हैं।
संचालित कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने सदस्यों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि सी एम कॉलेज में संचालित इस कोर्स में मात्र 40 सीट निर्धारित हैं, जिसमें ‘पहले आओ- पहले पाओ’ सिद्धांत से पढ़ाई कर रहे, पढ़ाई छोड़ चुके या पढ़ाई पूरी कर चुके कोई भी व्यक्ति नामांकन लेकर अपने कैरियर को साकार कर सकते हैं। यह कोर्स युवाओं के सपनों को पंख प्रदान करने वाला है। नामांकन में ₹6000 लगते हैं तथा इंटर प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास होना अनिवार्य है।
फॉरेन ट्रेड के कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो रितिका मौर्या के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सोगरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा प्रभात कुमार चौधरी, ई-कॉमर्स के समन्वयक प्रो ललित शर्मा, डा मनोज कुमार सिंह,डा लाल मोहन झा, अमरजीत कुमार, गौतम गुप्ता, रीतेश, पुष्पांजलि, आदित्य, प्रीति, विक्रम, राकेश, दिव्या शर्मा, दीक्षा, हार्दिक, कुंदन, चंदन,हर्षित आनंद, सुशांत, रमेश, रवीन्द्र,नलिन, आरिफ, सिमरन,कमलेश, प्रशांत, जावेद,चंदन, निशा, मिर्जा, रेखा, राकेश, घनश्याम, अमन, रितेश, सुमित, प्रीति, शंकर, रामनाथ, राजकिशोर, बृजभूषण, सुमित, प्रशांत,शशि व यशवंत सहित 60 से अधिक व्यक्तियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन भाग लिया।