दरभंगा के महापौर दंपति के निवास पर 83 वाँ गणेशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। लोगों ने नम आँखों से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बागमती नदी मे विसर्जित किया।दरभंगा शहर के बंगलागढ़ स्थित खेड़िया आवास मे गणेश चतुर्थी से आरंभ हुए छह दिवसीय इस उत्सव मे नगर तथा आसपास के हजारों हजार दर्शनार्थियों ने भगवान श्री गणेश का दर्शन कर आशीष लिया। पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया तथा महापौर बैजन्ती खेड़िया ने विधि विधान पूर्वक गणनायक भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। ओमप्रकाश खेड़िया ने बताया कि उनके परिवार में पिछले 83 वर्षों से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जा रही है। महापौर बैजन्ती खेड़िया ने बताया कि इस वर्ष विश्व मे फैले कोरोना महामारी से त्राण देने के लिए भगवान विघ्नेश की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर पवन खेड़िया, अमित खेड़िया, आशा खेड़िया,अभिनय खेड़िया, प्रतिभा खेड़िया,पर्ल सहित परिवार के अनेक सदस्यों ने भगवान श्री गणेश की आराधना की। पंडित महेश ठाकुर के निर्देशन में यह पूजा आज हवन के साथ संपन्न हुआ।
Check Also
• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड
🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …