भारत-नेपाल रेल लाइन पर ट्रेन का ट्रायल सफल रहा
इंडो-नेपाल मैत्री ट्रेन परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को जयनगर से भारत-नेपाल सीमा के 2.89 किलोमीटर रेल खंड पर स्पीड ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
शुक्रवार को हुए इस ट्रायल के बाद भारतीय रेल की ओर से इंडो-नेपाल मैत्री ट्रेन परियोजना के क्रियान्वयन का मार्ग अब पूरी तरह से प्रशस्त हो चुका है और आगे की कार्रवाई पूरी तरह से नेपाल रेल की तत्परता पर निर्भर करेगी।
मौके पर डीआरएम ने बताया कि स्पीड ट्रायल की रिपोर्ट रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) को भेजी जाएगी और उनकी मंजूरी जल्द मिलने की उन्हें पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नेपाल सरकार को परियोजना सौंपने के बाद वह ट्रेन परिचालन कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं, लाॅबी, पार्सल, रनिंग रूम आदि का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया। स्पीड ट्रायल के दौरान समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीईएन वीके गुप्ता, सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द, सीनियर डीएसटीई रविश राहुल देव, डीएससी एके लाल, सीनियर डीईईजी प्रभात कुमार व डीईईटीआर जनार्दन कुमार सहित प्रोटोकॉल टू डीआरएम रविंद्र किशोर झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।