डीआरएम के हाथों राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित हुए आरके झा व अन्य

समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा आयोजित राजभाषा सप्ताह के समापन अवसर पर सोमवार की देर शाम मंडल के अधिकारी क्लब में राजभाषा प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर राजभाषा विभाग की ओर से कई दिनों से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले कर्मचारियो के नामों की घोषणा की गई । समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने अव्वल आने वाले कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
हिंदी निबंध लेखन में सर्वोच्च स्थान प्रोटोकॉल टू डीआरएम रवींद्र किशोर झा ने हासिल किया। जबकि यांत्रिक विभाग की कार्यालय अधीक्षक श्वेता रानी एवं शिवम कुमार प्रभाकर ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। इस कोटि में चौथे, पांचवे एवं छठे स्थान पर रहे सतीश कुमार साहु, ताराकांत मिश्रा एवं संतोष कुमार को प्रेरणा सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। हिंदी टिप्पणी लेखन में प्रथम स्थान रविशंकर यादव ने हासिल किया। जबकि शंकर ठाकुर एवं रामचंद्र प्रसाद ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। इस कोटि में चौथे, पांचवे एवं छठे स्थान पर रहे अरविंद कुमार मिश्रा, पशुपतिनाथ झा एवं मिथिलेश कुमार बिहारी को प्रेरणा सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
हिंदी वाक् प्रतियोगिता में पहला स्थान रमेश पांडेय को हासिल हुआ। जबकि शिवानी भारद्वाज एवं पवन कुमार ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। इस कोटि में चौथे, पांचवे एवं छठे स्थान पर रहे धीरज कुमार, विभा कुमारी एवं मनीष कुमार को प्रेरणा सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal