कंपाउंडर एसोसिएशन ने खून देकर बचाई निर्धन असहाय की जान

कंपाउंडर एसोसिएशन खून देकर बचाई निर्धन असहाय की जान

विगत 3 दिनों से दरभंगा में इलाज के लिए आए हुए मरीज जामुन महतो पिता रामखेलावन महतो ठकुरूनियां मुरिया जिला दरभंगा निवासी खून की कमी से दरभंगा में जीवन मौत से जूझ रहे थे। कल  कंपाउंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव से संपर्क किया। उसके बाद से एसोसिएशन के लोगों ने ब्लड की व्यवस्था के लिए लोगों से संपर्क किया जिसके बाद में एरिस्टो कंपनी के एम आर पुरुषोत्तम कुमार अपना खून देने को राजी हुए और उनके इस सहयोग से मरीज की जिंदगी को बचाया जा सका है मरीज के परिजनों ने बताया कि वह गांव में चंदा कर इलाज के लिए आए हैं। कंपाउंड एसोसिएशन हर मुसीबत की घड़ी में आए हुए आमजन के लिए तत्परता से सहयोग करने के लिए मौजूद रहता है। प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ के सचिव नवोद सिंह ने बतलाया करोना के समय से ही हमारे संगठन असहाय निर्धन मरीज के लिए जगह जगह भोजन के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी करने का काम करती रही है आगे भी करती रहेगी आज के इस कार्यक्रम में शंकर यादव दिलीप मिश्रा अरुण कुमार प्रसाद ए के बर्मा आदि लोगों सहयोगात्मक भूमिका निभाई।

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …