
दरभंगा / मनीगाछी थाना की पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जिले के बहादुरपुर फेकला ओपी के पड़ी गांव का मो सोहराब का पुत्र मो. नजरे आलम है इसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस मोबाइल सिम अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई है ।
इसके ऊपर मनीगाछी थाना में कांड दर्ज है उन्होंने घटना के संबंध में बताया के मनीगाछी थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी सकरी के पास सड़क पर मनीगाछी के ही दिलीप झा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त मो नजरे आलम मोटरसाइकिल से दरभंगा जाने के क्रम में सकरी रेलवे गुमटी के पास सड़क पर एक अन्य व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर मारपीट होने लगा उसी क्रम में अभियुक्त ने पिस्टल के बट से उसे मारने लगा मारने के क्रम में मनीगाछी थाना को सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष व पुलिस बल ने पहुंचकर जनता के सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि बकाया पैसा को लेकर मधुबनी के एक व्यक्ति के साथ विवाद था और हत्या की योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्तों की अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।
दरभंगा news24live Ajit kumar singh…
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal