Breaking News

त्यौहार के मौसम में भीड़भाड़ को देखते हुए कोरोना वायरस से सतर्कता ज़रूरी: डॉ अहसन हमीदी

त्यौहार के मौसम में भीड़भाड़ को देखते हुए कोरोना वायरस से सतर्कता ज़रूरी: डॉ अहसन हमीदी
-बुजुर्ग व बच्चों की विशेष देखभाल ज़रूरी है।

दरभंगा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर त्यौहार के इस मौसम में बाजारों में होने वाली भीड़ को लेकर से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कोरोना टेस्ट ज्यादा किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को व्यवस्था दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए गए हैं। डीएमसीएच के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ अहसन हमीदी ने कहा कि माना जा रहा है कि सर्दी और प्रदूषण के बीच त्योहारों की भीड़ में एक तरह से कोरोना का मामल बढ़ सकता है। लिहाज़ा लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर बुजुर्ग व बच्चों की विशेष देखभाल ज़रूरी है।
भीड़ के कारण पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की सम्भावना
डॉ हमीदी ने कहा कि इन दिनों काफी लोग आपस में भी मिलजुल रहे हैं। कोई भी पॉजिटिव आता है, उसके सभी कांटेक्ट को ट्रेस किया जा रहा है। जो उनके कांटेक्ट में हैं, उन सबके टेस्ट किए जा रहे हैं। एक परिवार में कोई एक पॉजिटिव आया तो पूरे परिवार को जो घर में रहते हैं, उनका टेस्ट किया जाता है।
अस्पतालों में जांच की सुविधा
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बरतने की जानकारी मिली है। कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ हमीदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट रहने को कहा गया है। जांच में भी तेजी लाने को कहा गया है। बताया कि किसी प्रकार से कोरोना की स्थिति या संदेह उत्पन्न होने पर निकट के सरकारी अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं। वहां पूरी जांच की व्यवस्था की गई है। वहां पर किसी प्रकार की समस्या होने पर कोई भी व्यक्ति डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर में संपर्क कर सकते हैं, उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी।
कोरोना से रक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ज़रूरी
आने वाले त्यौहार में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने की पूरी सम्भावना है। ऐसे में मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। यह कोरोना से बचाव में सबसे उपयोगी साबित हो सकती है। मास्क इस समय सर्दी, प्रदूषण और कोरोना तीनों से बचाव कर सकता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। यह सही है कि इस समय कोरोना का रिस्क ज्यादा है। ऐसे में लोग त्यौहार मनाने के उत्साह में कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न हो। विभाग द्वारा अब ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। पूरे स्टाफ को अलर्ट किया गया है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …