मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय ने बॉलीवुड अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक को किया सम्मानित
पटना : बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक को मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय, बिहार प्रदेश युवा प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर्णा को युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने बुके, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सम्मान मिलने पर अपर्णा ने सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि इतना स्नेह और प्यार देने के लिए मैं एम टू के सी संस्था की आभारी रहूँगी। उन्होंने कहा कि मै भी बिहार की ही बेटी हूँ और आज मैं जिस मुकाम पर हूँ उसके पीछे मेरे परिवार और बिहारवासियों का हाथ है। मौके पर उपस्थित एम टू के सी, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश के दास ने कहा कि जिस तरह अपर्णा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है वो कबीले तारीफ है। इतनी कम उम्र में इतना सब हासिल करना सबके बस की बात नहीं है। वहीं संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ रूपेश रंजन सिन्हा ने बताया की अपर्णा मल्लिक हमारे बिहार की गौरव हैं। इनको सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव आशीष गौरव, बिहार प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मोहित रंजन, प्रधान महसचिव हर्ष, सचिव संजीत संजय, सागरिका वर्मा सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।