Breaking News

बहेड़ी प्रखंड के हरहच्चा पंचायत से मोहम्मद इरशाद अली की धर्मपत्नी रहमति खातून ने मुखिया पद के चुनाव जीती

दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के हरहच्चा पंचायत से मोहम्मद इरशाद अली के धर्मपत्नी रहमति खातून ने मुखिया पद से काफी संघर्ष के बाद चुनाव जीते और हरहच्चा पंचायत से मुखिया बनी उनके समर्थकों में काफी उत्साह जशन का माहौल है। जीत की खबर सुनते ही पंचायत के लोगों ने शिवधारा बाजार समिति पहुंचकर जश्नम मना रहे हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …