दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के हरहच्चा पंचायत से मोहम्मद इरशाद अली के धर्मपत्नी रहमति खातून ने मुखिया पद से काफी संघर्ष के बाद चुनाव जीते और हरहच्चा पंचायत से मुखिया बनी उनके समर्थकों में काफी उत्साह जशन का माहौल है। जीत की खबर सुनते ही पंचायत के लोगों ने शिवधारा बाजार समिति पहुंचकर जश्नम मना रहे हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal