Breaking News

जयंती पर आचार्य सुमन को किया कृतज्ञ नमन, प्रतिमा पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

जयंती पर आचार्य सुमन को किया कृतज्ञ नमन, प्रतिमा पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

आचार्य सुरेंद्र झा सुमन की 111 वीं जयंती पर विद्यापति सेवा संस्थान ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिथिला के वरद् पुत्र को कृतज्ञ नमन किया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद डा दिलीप कुमार चौधरी ने आचार्य सुरेंद्र झा सुमन को ऐतिहासिक महापुरुष बताते हुए एक आम मैथिल, साहित्यकार, और जनप्रतिनिधि के रूप में उनके किए कार्यों को सराहनीय व अनुकरणीय बताया. देवघर की कांवर यात्रा पर गये संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने सुमन जी के प्रति आनलाइन अपना उद्गार रखते हुए सुरेंद्र झा सुमन रचित शिव पंचाक्षर स्तुति की चर्चा की. उन्होंने कहा कि देवों के देव महादेव की महिमा का वर्णन करती सुमन जी की यह रचना भारतीय साहित्य की अनुपम, अद्वितीय और अद्भुत कृति है.
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते कहा कि सुमन जी सही मायने में एक अमर साहित्यकार थे। जिनकी लेखनी में कवि-हृदय के स्वच्छन्द भाव और मुख से प्यार व दुलार सदैव प्रस्फुटित होता था. वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने अपने संबोधन में आचार्य सुमन को साहित्य सौंदर्य का अद्भुत उपासक व महान राष्ट्र भक्त बताया. दुर्गा नंद झा ने सुमन जी को अपने सद्गुण के कारण स्वत: हृदयग्राही बताया. प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई ने आचार्य सुमन को सजग राष्ट्र का सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि आचार्य सुमन अमर हैं और अमर रहेंगे.
मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि सुमन  मैथिली साहित्य के आकाश में एक ऐसे साहित्यकार के रूप में विख्यात हैं, जिन्होंने विपुल साहित्य के संयोजन और रचना के पश्चात स्वयं को ही साहित्य रचना का विषय बना लिया है. यह निसंदेह प्रेरणास्पद है. इस अवसर पर दीपक कुमार झा, आशीष चौधरी, नवल किशोर झा, मणिभूषण राजू, पुरुषोत्तम वत्स आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …