सी एम कॉलेज के विद्यापति छात्रावास में “छात्रों की समस्या एवं निदान” विषयक परिचर्चा आयोजित
छात्रावास सामूहिक जीवन का प्रतीक, जहां होता है छात्रों के व्यक्तित्व का विकास- डा चौरसिया
मानव जीवन समस्या युक्त, सब मिलकर करेंगे समस्याओं का निदान- डा मनोज सिंह
छात्रावास जीवन हमें सिखाता है अनुशासन, एकता तथा सहयोग की भावना- राजकुमार
छात्रावास छात्रों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो उनके चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए आदर्श हिस्सा है। यह हमारे सामूहिक जीवन का प्रतीक है और यह मर्यादित स्वतंत्रता का वातावरण प्रदान करता है। छात्रावास छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास का पूर्ण अवसर प्रदान करता है। उक्त बातें सी एम कॉलेज, दरभंगा के वर्सर एवं पूर्व अधीक्षक डा आर एन चौरसिया ने विद्यापति छात्रावास में “छात्रों की समस्या एवं निदान” विषयक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि हमारा विचार व व्यवहार ही दूसरों के लिए महत्वपूर्ण होता है,न कि पद या धन। हमें दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जो हम दूसरों से अपेक्षा करते हैं। छात्र व्यवस्था की मर्यादा को सदा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा के निर्देशन में उनकी समस्याओं का नियमानुसार हर संभव निदान किया जाएगा, क्योंकि प्रधानाचार्य छात्रावास के प्रति सकारात्मक एवं संवेदनशील हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र के राजकुमार गणेशन ने कहा कि
छात्रावास जीवन हमें अनुशासन, एकता तथा सहयोग की भावना सिखाता है। छात्र समस्याओं से संघर्ष करते हुए निकालते हैं और अपने मेहनत द्वारा सफल होकर प्रेरणा के स्रोत भी बनते हैं। छात्रावास में आपसी एकता और सहयोग की भावना आवश्यक है।
अध्यक्षीय संबोधन में छात्रावास अधीक्षक डा मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन समस्याओं से युक्त है। हम सब महाविद्यालय परिवार से मिलकर छात्रावास की समस्याओं का शीध्र निदान करेंगे। उन्होंने छात्रों से स्वाध्याय में रुचि बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक कार्यों से आपसी सहयोग एवं समानता की भावना का स्वतः बोध होता है।
विचारगोष्ठी में अमित शुक्ला, नारायण जी साहू, सुशील, मुकेश, धीरज, संजय यादव, कृष्ण यादव, शशिकांत, शिवांश, बबलू,मो निजामुद्दीन, रविकांत, संजीव, अमरेंद्र, विकास यादव, चिराग, मो अब्दुल, साक्षर कश्यप, हसन रजा, उज्ज्वल, अनिल यादव, राजेश, उदगार यादव, शिवजी, रौनक झा, कैलाश आनंद, अरविंद तथा सोनू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रावास की समस्या एवं उसके निदान के महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कार्यक्रम में नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षक डा मनोज कुमार सिंह का छात्रों ने पुष्पगुच्छ आदि से स्वागत एवं अभिनंदन किया। राजनाथ पंडित के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छात्रनायक चंदन कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जयप्रकाश कुमार साहू ने किया।