पूजा पंडालों मे भी रहेगा टीकाकरण की व्यवस्था ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

625 टीकाकरण सत्र स्थलों पर आयोजित किया गया टीकाकरण मेगा अभियान, 1 लाख लोगों का टीका करने का निर्धारित किया गया लक्ष्य.

– पूजा पंडालों मे भी रहेगा टीकाकरण की व्यवस्था

जिले में टीका लेने वाली की संख्या 24 लाख के पार

– लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में दिखाई रुचि

मधुबनी कोविड-19 संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 11 अक्टूबर को टीकाकरण महा-अभियान चलाया गया। जिसमें 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण महा-अभियान को लेकर जागरूक भी किया गया था। लोगों की सहूलियत के लिए जिले में 625 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। सभी टीकाकरण केंद्रों की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों तथा अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों तक पहुँचाई गई जिससे कि सभी लोग टीकाकरण महा-अभियान में भाग ले सकें। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। अब लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के विश्वकर्मा ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया जिले में 32 लाख लोगों को टीकाकरण करना है लक्ष्य के परिपेक्ष में अब तक 24 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना प्राथमिकताओं में शुमार है।

पूजा पंडाल में रहेगा टीकाकरण की व्यवस्था

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया दुर्गा पूजा को देखते हुए भीड़भाड़ वाले पंडालों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 24*7 टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। अब तक किसी कारण से वंचित लोगों को चिन्हित कर पूजा पंडालों में टीकाकरण किया जाएगा साथ ही दूसरे डोज से वंचित लोगों को भी टीकाकृत किया जाएगा।

जिले में टीके लेने वाले की संख्या 24 लाख के पार:

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में लगभग 32 लोगों को टीकाकरण करना है लक्ष्य के परिपेक्ष में अब तक 24,21,574 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिसमे प्रथम डोज लेने वाले की संख्या 18,97,587 तथा दूसरा डोस लेने वाले की संख्या 5,23,987 हो गई है। जिसमें 10,94, 651 पुरुष व 13,26,376 महिला को टीकाकृत किया गया है। टीका लेने वाले में 20,82,346 लोगों को कोविशील्ड,3,39,228 को कोवैक्सिन लगाई गई है टीका लेने वालों में 18- 44 उम्र के 13,40,833 लोग 45 से 60 वर्ष के 5,56,562 लोग तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,24,189 लोगों को टीका लगाया गया है।

लोगों ने टीका की दूसरी डोज लेने में दिखाई रुचि :
टीकाकरण महा-अभियान में पहला डोज लगा चुके लोगों ने टीका की दूसरी डोज लगाने में विशेष रुचि दिखाई। लोगों को अब टीका से किसी तरह की समस्या नहीं है और वह निडर होकर अपने दूसरे डोज लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। लोगों का कहना था कि कोविड-19 टीका लगाने से उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होती है बल्कि टीका लगाने के बाद वह संक्रमण से सुरक्षित हो सकते हैं।

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …