पर्व -त्यौहार के बीच संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क
-बाहर से आने वाले आगंतुकों को करानी होगी कोरोना जांच
-पूजा पंडालों में पहले दिन पंद्रह सौ लोगों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका
दरभंगा पर्व- त्यौहार के बीच संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसके अंतर्गत पूजा पंडालों में कोरोना जांच के साथ-साथ बचाव के टीके भी दिए जा रहे हैं। इस प्रकार कोरोना पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश से भीड़- भाड़ वाली जगहों पर खास एहतियात बरतने की अपील की गई है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन को चौकस रहने को कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंडालों में कोरोना से बचाव के लिए पहला व दूसरा डोज़ दिया जा रहा है। जो लोग सत्र स्थलों पर टीका नहीं ले पाए थे। उनको यह मौका मिला है। श्रद्धालु पूजा पंडालों में मूर्ति दर्शन के साथ साथ जीवन रक्षा के लिए भी टीका ले रहे हैं।
बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने व कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया दीपावली एवं छठ पर बाहर से बहुत लोग अपने गांव आएंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है। इसके लिए गांव में आशा एवं एएनएम को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। बाहर से आने वाले परदेसियों को कोरोना वायरस की जांच कराने को लेकर आशा एवं एएनएम को निर्देश दिए गए है। डॉ मिश्रा ने बताया जांच के बाद किसी प्रकार का संक्रमण पाया जाने पर उस व्यक्ति को विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। साथ ही संपर्क के लोगों की भी सघन जांच कराने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने की संभावना को कम किया जा सके।
त्यौहार में किसी प्रकार की लापरवाही बन सकती परेशानी का सबब-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा का कहना है कि पर्व त्यौहार के इस समय में चारों तरफ खुशी का माहौल है। इस दरमियान किसी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि वायरस का मामला अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा लोगों को अभी भी सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। डॉ मिश्रा ने कहा जिंदगी की सुरक्षा के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करनी चाहिए। अब लोगों को इसकी आदत हो जानी चाहिए। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिया है वह निकट के केंद्रों पर जाकर वैक्सीन अवश्य लें। इस प्रकार हम खुद वह पूरे समाज की कोरोना वायरस से रक्षा कर सकते हैं। यह हमारा सामाजिक दायित्व है।