कोरोना संक्रमण के एक भी मामले जिले में नहीं
•विगत चार दिनों से एक्टिव केस शून्य
•आरटीपीसीआर से 25 सौ सैँपल की हो रही जांच
•त्यौहार में किसी प्रकार की लापरवाही बन सकती परेशानी का सबब
दरभंगा जिला में विगत 4 दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले नहीं आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विगत चार दिनों से जिला में कोरोना का एक्टिव केस शून्य हो गया है। इससे पहले 14 अक्टूबर को मात्र एक केस था। वहीं पांच अक्टूबर को जांच के बाद कोरोना का एक नया मरीज सामने आया था। लिहाजा पिछले 12 दिनों से जिला में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है। चिकित्सा क्षेत्र के लिये यह राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में कोरोना का कुल आंकड़ा 10936 है। इसमें से 10566 संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैँ। अब तक 370 कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी विभाग दे रहा है। जिला का रिकवरी रेट 96.61 है।
आरटीपीसीआर से 25 सौ सैँपल की हो रही जांच:
विभागीय जानकारी के अनुसार दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर से रोजाना 25 सौ कोरोना सैँपल की जांच की जा रही है। इन दिनों जांचोपरांत एक भी पॉजिटिव केस नहीं आ रहा है। वहीं ओपीडी परिसर में संचालित रैपिड एंटिजन किट से की गयी जांच में भी सभी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। कोरोना जांच के नोडल ऑफिसर डॉ अहसन हमीदी ने बताया कि फिलहाल रोजाना करीब आधा दर्जन मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है। जबकि पिछले माह करीब 20 से 25 मरीजों की कोरोना जांच की जाती थी। त्यौहारी सीजन होने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आयी है। कहा कि अस्पताल में आने वाले ओपीडी व वार्ड में भर्ती मरीजों को चिकित्सक के परामर्श से कोरोना जांच की जा रही है। बताया कि काफी दिनों से कोरोना जांच के लिये बाहरी लोग नहीं आ रहे है। डॉ हमीदी ने कहा कि कोरोना का मामला कम हुआ है। यह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये लोगों को सावधानी बरतते हुये कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करना चाहिये।
त्यौहार में किसी प्रकार की लापरवाही बन सकती परेशानी का सबब-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा का कहना है कि पर्व त्यौहार के इस समय में चारों तरफ खुशी का माहौल है। इस दरमियान किसी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि वायरस का मामला अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा लोगों को अभी भी सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। डॉ मिश्रा ने कहा जिंदगी की सुरक्षा के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करनी चाहिए। अब लोगों को इसकी आदत हो जानी चाहिए। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिया है ,वह निकट के केंद्रों पर जाकर वैक्सीन अवश्य लें। इस प्रकार हम खुद वह पूरे समाज की कोरोना वायरस से रक्षा कर सकते हैं। यह हमारा सामाजिक दायित्व है।