Breaking News

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजद की जीत सुनिश्चित करेगी गरीब आवाम – धीरेंद्र झा

कुशेश्वरस्थान चुनाव में राजद की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व बिहार विधानसभा के उपनेता सत्यदेव राम ने किया सभा

बाढ़ से स्थाई निदान महागठबंधन सरकार ही करेगी सुनिश्चित सत्यदेव राम

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजद की जीत सुनिश्चित करेगी गरीब आवाम – धीरेंद्र झा

दरभंगा कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी गणेश भारती के समर्थन में भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा,भाकपा(माले) बिहार विधानसभा के उपनेता सत्यदेव राम,जिला सचिव बैद्यनाथ यादव,युवा नेता संदीप कुमार चौधरी,एरिया सचिव मनोज यादव,दिनेश कुमार सहित दर्जनों नेता ने विधानसभा के कमलावरी भदरपट्टी,पौखराम,सुपौल, हरिनगर, बेर चौक, हाटी,कुशेश्वरस्थान आदि जगहों पर नुकर सभा,जनसंपर्क अभियान चलाकर महागठबंधन प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की।

भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि दो सीटों पर बिहार में हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन हारेगा और राजद उम्मीदवारों की जीत होगी।उन्होंने कहा की ये चुनाव सिर्फ दो विधानसभा का नही है बल्कि ये चुनाव पटना और दिल्ली की सरकार के द्वारा जनता पर डाली गई मंहगाई, बेरोजगारी,स्वास्थ्य की चौपट हालत के खिलाफ सरकारों को खबरदार करने के लिए होगी।उन्होंने कहा की राजद की जीत गरीब आवाम सुनिश्चित कर रही है।

बिहार विधानसभा के माले उपनेता सत्यदेव राम ने कहा की भाकपा(माले) पिछले चुनाव में और इस उपचुनाव में भी राजद के साथ एकजुट है और जनता के लिए संघर्षरत पार्टी माले की एक एक कार्यकर्ता गणेश भारती को जीतने में लगे हुए है।उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में जिन लोगों ने बाढ़ की विभीषिका के भूगोल को बढ़ाने का काम किया है वे आज बाढ़ के स्थायी समाधान की बात कर रहे हैं। कुशेश्वरस्थान के बाढ़ की स्थाई निदान महागठबंधन सरकार की सुनिश्चित करेगी।

भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की हरिनगर से रेल लाइन का आगे नही बढ़ना और कुशेश्वरस्थान का रेल सम्पर्क से नही जुड़ना मौजूदा सरकार पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।मज़दूरों का पलायन ज़ोन बनाना और प्रवासी मज़दूरों के लिये कोई कानून नही बनाने के लिये यह सरकार जनता के कटघरे में है।इसलिए इस बार उपचुनाव में राजद प्रत्याशी को जीता कर सरकार की आंख खोलने का काम किया जाय।
जनसंपर्क अभियान में बैद्यनाथ यादव,राम किशुन साह,नवीन कुमार चौधरी सहित सीपीआई के अंचल मंत्री रामचंद्र सहनी और सीपीआईएम के अंचल मंत्री रघुनाथ झा भी शामिल रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …