Breaking News

चिह्नित जगहों पर आशा खोजेंगी कालाजार मरीज, दिया जाएगा प्रशिक्षण

चिह्नित जगहों पर आशा खोजेंगी कालाजार मरीज, दिया जाएगा प्रशिक्षण

•प्रभावित प्रखंड के 500 आशाओं का होगा प्रशिक्षण
•कालाजार मरीज को मिलती है 7,100 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि

मधुबनी जिले में कालाजार रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत जिले की आशा कार्यकर्ता कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि लक्षण व पहचान के आधार पर मरीजों को आसानी से पहचान सके। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीसीएम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य प्रबंधक को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। डॉ झा ने बताया कालाजार प्रभावित गांव में कालाजार रोगी की पहचान की जानी है। इसके लिए जिले के 500 आशाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद आशा अपने क्षेत्र में दी गयी समयावधि में सभी घरों में कालाजार के लक्षण वाले मरीजों को खोजेंगी एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने आशा फैसिलिटेटर को देंगी। वहीं केटीएस और केबीसी कालाजार लक्षण के
रोगियों का सत्यापन कर उसके जांच को सुनिश्चित करवाएगी। आशा फैसिलिटेटर आशा के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नजर रखेंगी। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक घर-घर कालाजार खोज कार्यक्रम की निगरानी एवं अपने प्रखंड के कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को व्यौरा उपलब्ध कराएंगे। आशा ,कालाजार के लक्षण वाले मरीज को पीएचसी रेफर करेगी जहां डॉक्टर मरीज की डाइग्नोसिस करेंगे उसके बाद आर. के. 39 कीट से जांच की जाती है । इन सभी कार्यवाहियों में केयर इंडिया भी सहयोग करेगा।

500 आशाओं का होगा प्रशिक्षण:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया जिले के बिस्फी प्रखंड के 75, बेनीपट्टी के 75, लदनिया 50, रहिका 25, खजौली 25, कलुआही 25, जयनगर 25, राजनगर 25, बासोपट्टी 25, पंडौल 25, लखनौर 25, लौकही 25, बाबूबरही 25, झंझारपुर 25, मधवापुर 25 के आशाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कालाजार मरीजों के मिलता है प्रोत्साहन राशि:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कालाजार मरीजों को इलाज के बाद राशि दी जाती है। जिसके तहत मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के अंतर्गत कालाजार मरीजों को इलाज के बाद 6600 रुपैया एवं भारत सरकार की तरफ से 500 रु की राशि देने का प्रावधान है। जबकि पीकेडीएल के मरीज को इलाज के बाद एकमुश्त
4,000 की राशि दी जाती है।

कैसे होगी कालाजार रोगियों की पहचान:
वैसे मरीज कालाजार के रोगी हो सकते हैं जिन्हें
•15 दिन से ज्यादा से बुखार हो
•जिन्हें भूख नहीं लगती हो, उदर बड़ा हो रहा हो
•जिनका वजन लगातार कम हो रहा हो
•शरीर का काला पड़ रहा हो
•वैसे व्यक्ति जिन्हें बुखार न हो पर उनके शरीर पर दाग हो और पूर्व में कालाजार के रोगी रह चुके हों।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …